Fixed Deposit : इस समय FD पर ब्याज कमाने का अच्छा मौका है. देश के सभी बैंक आए दिन फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरें बढ़ाने की घोषणा कर रहे हैं. साउथ इंडियन बैंक ने भी ₹2 करोड़ से कम की सावधि जमा पर ब्याज दरों में वृद्धि की है.
नई दिल्ली. इस समय FD पर ब्याज कमाने का अच्छा मौका है. देश के सभी बैंक आए दिन फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरें बढ़ाने की घोषणा कर रहे हैं. साउथ इंडियन बैंक ने भी ₹2 करोड़ से कम की सावधि जमा पर ब्याज दरों में वृद्धि की है. निजी क्षेत्र के इस ऋणदाता की आधिकारिक वेबसाइट में कहा गया है कि 20 जनवरी, 2023 से बैंक की नई सावधि जमा ब्याज दरें प्रभावी हैं. बैंक 7 दिनों से 10 साल में परिपक्व होने वाली जमाओं के लिए ब्याज दर दे रहा है जो आम जनता के लिए 2.65% से 6.00% और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 3.15% से 6.50% तक है.
ये भी पढ़ें– आप नहीं जानते होंगे सुकन्या योजना का ये नियम, जान लेंगे तो रहेंगे फायदे में, वरना होगा बड़ा नुकसान
बैंक एक साल और एक दिन में परिपक्व होने वाली जमा राशि पर सबसे ज्यादा ब्याज की पेशकश कर रहा है. इस पर आम जनता को 7% की अधिकतम ब्याज दर और वरिष्ठ नागरिकों को 7.50% ब्याज मिलेगा.
साउथ इंडियन बैंक एफडी दरें
बैंक अब अगले 7 से 30 दिनों में परिपक्व जमा पर 2.65% की ब्याज दर दे रहा है, जबकि अगले 31 से 90 दिनों में परिपक्व होने वाली जमा राशि पर 3.25% की ब्याज दर मिलेगी. साउथ इंडियन बैंक 91 से 99 दिनों तक की जमा राशि पर अब 4.25% की ब्याज दर दे रहा है, और 100 दिनों की जमा राशि पर बैंक अब 5.50% की ब्याज दर दे रहा है.
अगले 101 से 180 दिनों में परिपक्व होने वाली जमाओं पर अब 4.25% ब्याज मिलेगा, जबकि अगले 181 दिनों से लेकर एक वर्ष से कम समय में परिपक्व होने वाली जमाओं पर अब 4.60% ब्याज मिलेगा. 1 वर्ष में परिपक्व होने वाली जमा पर, बैंक अब 6.60% की ब्याज दर की पेशकश कर रहा है और 1 वर्ष और 1 दिन में परिपक्व होने पर, साउथ इंडियन बैंक अब 7.00% की ब्याज दर की पेशकश करेगा.
ये भी पढ़ें– कहीं जाने की जरूरत नहीं! घर बैठे मिनटों में करें LIC प्रीमियम का भुगतान, जानिए प्रोसेस
साउथ इंडियन बैंक अब 1 वर्ष 2 दिन से लेकर 30 महीने से कम की जमा अवधि पर 6.50% की ब्याज दर की पेशकश करेगा और बैंक 30 महीने की जमा अवधि पर 7.00% की ब्याज दर की पेशकश करेगा. 30 महीने से अधिक से लेकर 5 वर्ष से कम तक की परिपक्वता वाली जमा पर 6.50% की ब्याज दर मिलेगी और 5 वर्ष से लेकर 10 वर्ष तक की परिपक्वता वाली जमा राशि पर 6% की ब्याज दर मिलेगी.
इस बैंक ने भी बढ़ाई ब्याज दर
सिटी यूनियन बैंक (City Union Bank) ने ₹2 करोड़ से कम की एफडी पर ब्याज दरों में वृद्धि की है. बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, नई दरें 18.01.2023 से प्रभावी हैं. संशोधन के बाद, बैंक अब 7 दिनों से 10 सालों में परिपक्व होने वाली जमा का ऑफर दे रहा है, जिस पर आम जनता को 5.00% से 6.90% और वरिष्ठ नागरिकों को 5.00% से 7.25% तक दे रहा है. इसके अलावा 444 दिनों की जमा अवधि पर आम जनता के लिए अधिकतम 7.75% और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 8.00% की अधिकतम ब्याज दर मिलेगी.