Credit Card Payment: आज के दौर में ऑनलाइन ट्रांजैक्शन का दायरा काफी बढ़ता जा रहा है. इसके अलावा क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल में भी काफी इजाफा देखने को मिला है. वहीं क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल से पेमेंट करना काफी आसान है, साथ ही इसके जरिए कई दूसरे फायदे भी आसानी से मिल जाते हैं. ऐसे में क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करें तो उसके फायदों के बारे में भी पहले से ही जान लें…
पेमेंट करने का आसान तरीका
ये भी पढ़ें– महज इतने रुपये में भगवान शिव के 5 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन, IRCTC लाया है 9 दिन का टूर पैकेज
अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड है तो आप बिना ज्यादा पैसे लिए कहीं भी यात्रा कर सकते हैं. पेमेंट करने का सबसे स्वीकृत तरीका होने के नाते आप कुछ भी भुगतान करने के लिए क्रेडिट कार्ड का उपयोग कर सकते हैं.
रिवॉर्ड्स प्वॉइंट्स
जब आप क्रेडिट कार्ड के जरिए कहीं पेमेंट करते हैं तो इसका इस्तेमाल करने के बाद कार्ड में रिवॉर्ड्स प्वॉइंट जुड़ जाते हैं. इन रिवॉर्ड्स प्वाइंट को आसानी से भुनाया जा सकता है.
डिस्काउंट और कैशबैक
ये भी पढ़ें– PAN: एक छोटी-सी गलती और पैन कार्ड हो जाएगा बेकार, PAN है तो दिमाग में बैठा लें ये बात
क्रेडिट कार्ड के फायदों में डिस्काउंट और कैशबैक भी शामिल है. ऑनलाइन शॉपिंग में क्रेडिट कार्ड के जरिए कैशबैक और डिस्काउंट हासिल किया जा सकता है. इसके अलावा कुछ मनोरंजन और डाइनिंग आउटलेट, यात्रा और खरीदारी ऐप आदि पर डिस्काउंट भी हासिल किया जा सकता है.
क्रेडिट स्कोर
ये भी पढ़ें– PM Kisan 13th Installment: ₹2,000 की 13वीं किस्त के लिए तारीख का ऐलान! देखें आपका नाम है या नहीं
क्रेडिट कार्ड के फायदे सिर्फ खरीदारी तक सीमित नहीं हैं. इसके बजाय यह आपके क्रेडिट स्कोर को बेहतर बनाने में मदद करता है. अगर आप जानते हैं कि क्रेडिट कार्ड का उपयोग कैसे करें, क्रेडिट अवधि का उपयोग कैसे करें, समय पर उपयोग की गई राशि का पेमेंट कैसे करें, तो आप अपना CIBIL स्कोर बढ़ा सकते हैं. इससे आपको भविष्य में बिना किसी कठिनाई के लोन लेने में मदद मिलेगी.
खर्चों पर नजर
क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल के बाद आपको हर महीने मिलने वाला स्टेटमेंट आपको अपने खर्चों की जांच करने और बिना किसी देरी के पेमेंट करने की योजना बनाने में मदद करते हैं. इस स्टेटमेंट से अपने खर्चों पर भी नजर रख सकते हैं.