CBSE Board 10th, 12th Admit Card 2023: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) पहले ही 10वीं और 12वीं का एग्जाम शेड्यूल जारी कर चुका है. इसके मुताबिक बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी 2023 से शुरू होंगी. परीक्षा में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड का इंतजार है.
नई दिल्ली. CBSE Board 10th, 12th Admit Card 2023: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) पहले ही 10वीं और 12वीं का एग्जाम शेड्यूल जारी कर चुका है. इसके मुताबिक बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी 2023 से शुरू होंगी. परीक्षा में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड अनिवार्य है. ऐसे में सीबीएसई एडमिट कार्ड का इंतजार कर रहे स्टू़डेंट्स के लिए जरूरी अपडेट है. बता दें कि 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जल्द ही जारी होने वाला है.
ये भी पढ़ें– SARKARI NAUKRI: असिस्टेंट प्रोफेसर की 1500 से अधिक वैकेंसी, जानिए परीक्षा पैटर्न
सीबीएसई 10वीं 12वीं परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in के माध्यम से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. एडमिट कार्ड में एग्जाम सेंटर से लेकर परीक्षा के दौरान ध्यान रखी जाने वाली सभी बातों का उल्लेख होगा. स्टूडेंट इन सभी दिशा निर्देशों को ध्यान पूर्वक अच्छे से पढ़ लें. हालांकि सीबीएसई बोर्ड ने अभी ये स्पष्ट नहीं किया है कि एडमिट कार्ड कब जारी किया जाएगा.
15 फरवरी से होंगे एग्जाम
इस साल सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होंगी. 10वीं की परीक्षा 21 मार्च और 12वीं की परीक्षा 5 अप्रैल 2023 तक आयोजित की जाएगी. बोर्ड परीक्षाएं सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक आयोजित की जाएगी.
ये भी पढ़ें– NTRO Recruitment 2023: टेक्निकल इंटेलीजेंस एजेंसी में बंपर भर्ती, 1.7 लाख तक होगी सैलरी, जल्दी करें अप्लाई
सीबीएसई 10वीं 12वीं परीक्षा का एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड
- सबसे पहले सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर विजिट करें.
- यहां सीबीएसई 10वीं या 12वीं परीक्षा का एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.
- स्क्रीन पर एक नया पेज खुल कर आएगा.
- यहां मांगी गई सभी जानकारी भरकर सबमिट करें.
- एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा.
- इसे डाउनलोड करके प्रिंट कर लें.