All for Joomla All for Webmasters
समाचार

मौत के 9 साल बाद महिला को ‘ज़िंदा’ दिखा पति, होटल में खा रहा था खाना!

Woman Spots Dead Husband after 9 Years of demise: दुनिया में आपने ऐसे लोगों की कहानियां सुनी होंगी, जो मरे हुए लोगों के ज़िंदा होने की बातें करते हैं. किसी को अपनी मां तो किसी को अपने पिता की ऊर्जा या फिर छवि दिखाई दे जाती है. हालांकि ये बातें सिर्फ उनके तक ही सीमित होती है और वे किसी और को उनकी छवि या एनर्जी दिखा नहीं सकते. आज हम आपको जिस कहानी के बारे में बताने जा रहे हैं, उसमें एक महिला ने अपने मृत पति को देखा.

लूसी वाट्सन ( Lucy Watson) नाम की महिला ने सोशल मीडिया पर बताया है कि उसने हाल ही में अपने मरे हुए पति को खाना खाते हुए एक रेस्टोरेंट में देखा. इंग्लैंड के वेस्ट ससेक्स की रहने वाली लूसी ने फेसबुक पर एक रेस्टोरेंट का प्रमोशनल वीडियो देखा था, जिसमें उन्हें अपने मृत पति दिखाई दिए. वीडियो

ये भी पढ़ें– Axis Bank: 1300 तक जाएगा इस बैंक का शेयर? अभी है 925 रुपये कीमत

16 जनवरी को शेयर किया गया था, जबकि लूसी के पति की मौत साल 2014 में ही हो चुकी थी.

मौत के 9 साल बाद दिखा पति

डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक फेसबुक यूज़र लूसी वाट्सन ने स्पाइस कॉटेज की प्रमोशनल फुटेज हाल ही में देखी थी. जनवरी, 2016 को पोस्ट की गई इस फुटेज में उन्हें अपने पति और बेटे का खाना खाते हुए फुटेज दिखाई दिया. महिला इसे देखकर सन्न रह गई क्योंकि उसके पति की मौत अब से 9 साल पहले साल 2014 में ही हो गई थी. महिला ने फेसबुक पर स्पाइस कॉटेज के अकाउंट पर पूछा कि ये वीडियो कब शूट किया गया है? जब जवाब में उसे ये हफ्ते भर पहले की फुटेज बताई गई, तो महिला दंग रह गई.

महिला ने फेसबुक पर स्पाइस कॉटेज के अकाउंट पर पूछा कि ये वीडियो कब शूट किया गया है?

पहले बन गई वीडियो फुटेज

ये भी पढ़ें– Ration Card: राशन कार्डधारकों की लगी लॉटरी, अब गेहूं-चावल के साथ ये सामान भी मिलेगा मुफ्त! जारी हुआ आदेश

महिला के इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर वायरल होते ज्यादा वक्त नहीं लगा. इस होटल को 1994 में बनाया गया था और उन्होंने अपने प्रमोशन के लिए ये वीडियो डाला था. यूज़र्स ने महिला का दावा देखने के बाद इसे अजीब कहा. कुछ लोगों का कहना था कि ये प्रमोशन और विज्ञापन का तरीका है. वहीं कुछ यूज़र्स ने इसका मज़ाक भी बनाया. वैसे पहले भी एक होटल The Black Inn में भी भूतों और आत्माओं को सुनने का दावा किया जा चुका है, लेकिन ये मामला उससे काफी अलग है, जिसका सच अब तक नहीं पता चल सका है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top