Upper Circuit Stock: शेयर बाजार (Stock Market) में जारी उतार-चढ़ाव के बीच में एक कंपनी के शेयर ने निवेशकों को बंपर रिटर्न दिया है. इस एफएमसीजी सेक्टर (FMCG Setcor) के स्टॉक ने निवेशकों के पैसे को सिर्फ 22 दिन में डबल कर दिया है. इस स्टॉक में लगातार अपर सर्किट देखने को मिल रहा है. इस कंपनी का नाम मंगलम सीड्स लिमिटेड है. आज भी शेयर में 5 फीसदी का अपर सर्किट देखने को मिल रहा है.
ये भी पढ़ें– Indian Railways में कंफर्म टिकट की उम्मीदें होंगी ज्यादा! रेलवे ने डेवेलप किया नया सॉफ्टवेयर, सफल रहा ट्रॉयल
13 जनवरी से शेयरों में लग रहा अपर सर्किट
मंगलम सीड्स के शेयरों में सोमवार को भी अपर सर्किट देखने को मिला था. कंपनी के शेयरों में 13 जनवरी से लगातार अपर सर्किट देखने को मिल रहा है. आज शेयर 220.05 रुपये के लेवल पर ट्रेड कर रहे हैं.
5 दिन में 21.5 फीसदी चढ़ा शेयर
ये भी पढ़ें– Ration Card: राशन कार्डधारकों की लगी लॉटरी, अब गेहूं-चावल के साथ ये सामान भी मिलेगा मुफ्त! जारी हुआ आदेश
पिछले 5 कारोबारी सत्र में कंपनी का शेयर 21.51 फीसदी चढ़ा है. 5 दिन पहले शेयर की कीमत 181 रुपये के लेवल पर थी. इस अवधि में स्टॉक की कीमतों में 38.95 रुपये की तेजी देखने को मिली है.
2 जनवरी को 91 रुपये के लेवल पर था स्टॉक
इसके अलावा YTD समय की बात की जाए तो 2 जनवरी को कंपनी का शेयर 91 रुपये के लेवल पर ट्रेड कर रहा था. पिछले 24 दिनों में स्टॉक ने 141.81 फीसदी का रिटर्न दिया है. इस अवधि में शेयर में 129.05 रुपये की तेजी देखने को मिली है. वहीं, 1 महीने में 146.97 फीसदी का रिटर्न दिया है.
ये भी पढ़ें– सैलरीड क्लास को बजट 2023 से ये हैं 5 उम्मीदें, क्या बढ़ेगी Income Tax की लिमिट?
52 हफ्ते के रिकॉर्ड पर है शेयर
आपको बता दें ये शेयर अपने 52 हफ्ते के रिकॉर्ड लेवल पर ट्रेड कर रहा है. इस शेयर का 52 हफ्ते का रिकॉर्ड लेवल 220.05 रुपये है. वहीं, 52 हफ्ते का लो लेवल 75.95 रुपये है.