हार्दिक पांड्या न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए रांची में पहुंच गए हैं. यहां पहुंचते ही उन्होंने धोनी से मुलाकात की.
भारतीय टी20 टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए बाकी टीम के साथ रांची पहुंच चुके हैं. हार्दिक ने धोनी के शहर पहुंचकर सबसे पहले उनसे ही मुलाकात की और अपने इस हीरो के साथ एक खास तस्वीर खिंचाकर सोशल मीडिया पर शेयर की है, जो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही है.
हार्दिक और धोनी यहां शोले के जय और वीरू अंदाज में दिखाई दे रहे हैं. जहां हार्दिक पांड्या बाइक की राइडिंग सीट पर बैठे हैं तो वहीं धोनी उनके साथ बाइक के साथ जुड़ी स्पेशल साइड व्हील सीट पर बैठे दिख रहे हैं. हार्दिक ने बाइक राइडिंग के इस खास अंदाज वाली दो तस्वीरों को अपने टि्वटर हैंडल पर शेयर किया है, जिसे उन्होंने कैप्शन दिया है- शोले- 2 जल्दी आ रही है.
फैन्स हार्दिक के साथ धोनी की यह झलक देखकर काफी उत्साहित हैं. एक फैन ने लिखा, ‘ये धोनी का गैराज है वहीं रहो पांड्या भाई अब होटल क्या जाओगे.’ तो एक अन्य फैन ने लिखा, ‘गब्बर कौन होगा इस शोले में.’ तो उसे जवाब मिला अपना शिखर धवन है न.
ये भी पढ़ें– Team India: इस बेहतरीन खिलाड़ी का करियर खत्म करने पर तुले हार्दिक पांड्या! एक चांस के इंतजार में काट रहा दिन
बहरहाल भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज की बात करें तो शुक्रवार से 3 मैचों की यह सीरीज रांची में शुरू होगी. चयनकर्ताओं ने एक बार फिर क्रिकेट के इस सबसे छोटे फॉर्मेट के लिए भारतीय टीम की कमान हार्दिक पांड्या को सौंपी है, जबकि रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को इस टीम में जगह नहीं दी है.
ये भी पढ़ें– असली कप्तान हैं रोहित शर्मा, टीम इंडिया के लिए दे रहे कुर्बानी; क्या खत्म होगा 12 साल का सूखा?
टी20 वर्ल्ड कप के बाद भारत यह तीसरी टी20 सीरीज खेल रहा है, जिसमें इन सीनियर खिलाड़ियों को जगह नहीं दी जा रही है और हार्दिक पांड्या के नेतृत्व में युवा खिलाड़ियों को खिलाया जा रहा है.
चयनकर्ता टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए हार्दिक पांड्या के नेतृत्व में एक नई युवा टीम तैयार करने कि हिमायती हैं. हालांकि इस फॉर्मेट में इन सीनियर खिलाड़ियों के भविष्य के बारे में अभी तक कुछ बताया नहीं गया है.