Bank Holiday List February 2023: अगर अगले माह के लिए आपने बैंक का कोई काम पेंडिंग रखा है, तो छुट्टियों की लिस्ट देखकर ही जाएं. वर्ना आपको बिना काम किए ही घर वापस आना पड़ सकता है. फरवरी में देश के विभिन्न राज्यों में दूसरे और चौथे शनिवार और रविवार सहित 10 दिनों का बैंकों में अवकाश रहेगा. साथ ही तीन शनिवार को बैंक बंद रहेंगे. ऐसे में इस महीने सिर्फ एक शनिवार बैंकों में कामकाज होगा. हालांकि, छुट्टियां सभी राज्यों में एक जैसी नहीं होंगी. राष्ट्रीय अवकाश के अलावा, राज्य सरकारें बैंक अवकाश निर्धारित करती हैं, जब बैंक बंद होते हैं तो कुछ राज्य-विशिष्ट अवकाश भी होते हैं.
ये भी पढ़ें–USD/INR 3 फरवरी एक्सपायरी: साइडवेज ट्रेंड को ऑप्शन सेलर्स द्वारा स्वागत किया जाएगा!
आरबीआई की हॉलिडे लिस्ट के मुताबिक लूई-नगाई-नी, महाशिवरात्रि (महा वाद-14)/शिवरात्रि, स्टेट डे और लूजर के मौके पर कुछ राज्यों में बैंक बंद रहेंगे.
ये भी पढ़ें:-अकाउंट में मिनिमम बैलेंस रखने को नहीं होगा कोई झंझट, जानिए SBI Zero Balance Account के फायदे
- 15 फरवरी (बुधवार): मणिपाल राज्य में लुई-नगाई-नी के अवसर पर बैंक अवकाश
- 18 फरवरी, (तीसरा शनिवार): त्रिपुरा, मिजोरम, चंडीगढ़, तमिलनाडु, सिक्किम, असम, मणिपुर, राजस्थान, बंगाल, दिल्ली, गोवा, बिहार और मेघालय को छोड़कर ज्यादातर राज्यों में बैंक बंद रहेंगे.
- महाशिवरात्रि के मौके पर बैंकों में अवकाश रहेगा.
- 20 फरवरी (सोमवार): मिजोरम राज्य दिवस के अवसर पर मिजोरम में बैंक बंद रहेंगे.
- 21 फरवरी (मंगलवार): लोसार के मौके पर सिक्किम में बैंक बंद रहेंगे.
फरवरी 2023 बैंक अवकाश
ये भी पढ़ें– Petrol-Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल के भाव में क्या हुआ बदलाव? यहां जानिए 1 लीटर तेल की कीमत
ये भी पढ़ें–Budget 2023: आज होगी हलवा सेरेमनी, जानिए बजट में इसका क्या है महत्व