Dixon Technologies Share Crash: खराब तिमाही नतीजों के बाद आज शुक्रवार को डिक्सन टेक्नोलॉजीज के शेयरों में तगड़ी बिकवाली हो रही है। कंपनी के शेयर इंट्रा डे ट्रेड में ₹691 रुपये तक गिरकर यानी 20% टूटकर 2673.05 रुपये पर पहुंच गए थे। यह इसका नया 52 वीक लो प्राइस भी है। बता दें कि कंपनी को दिसंबर 2022 को समाप्त तीसरी तिमाही में जबरदस्त झटका लगा है। इसका रेवेन्यू 22% घट गया।
कंपनी की तिमाही रिपोर्ट
ये भी पढ़ें–Bank Strike: अगले हफ्ते बैंकों में रहेगी हड़ताल, यहां जानें- तारीख व अन्य डिटेल्स
कंपनी ने दिसंबर तिमाही (Q3FY23) के लिए निराशाजनक रिपोर्ट की सूचना दी। Q3FY23 में कंपनी का रेवेन्यू 22 प्रतिशत सालाना (YoY) घटकर 2,405 करोड़ रुपये हो गया। रेवेन्यू कम होने की वजह कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स और लाइटिंग की बिक्री में 39 प्रतिशत की गिरावट है। हालांकि, तिमाही के दौरान टैक्स के बाद लाभ Q3FY22 में 46 करोड़ रुपये के मुकाबले 12 प्रतिशत बढ़कर 52 करोड़ रुपये हो गया। एबिटा मार्जिन से पहले की कमाई भी एक साल पहले की तिमाही में 130 आधार अंक (बीपीएस) बढ़कर 3.4 प्रतिशत से 4.7 प्रतिशत हो गई।
क्या कहते हैं एक्सपर्ट?
ये भी पढ़ें–करोड़पति बना देगी सरकार की ये योजना, घर बैठे ऑनलाइन खोलें अकाउंट
ब्रोकरेज हाउस एडलवाइस के मुताबिक, कंपनी की कमाई घटी है, ऐसे में स्टॉक आने वाले दिनों में और गिर सकता है। हालांकि, ब्रोकरेज ने इस पर ‘बाय’ रेटिंग बरकरार रखा है और इसका टारगेट प्राइस ₹3,865 प्रति शेयर रखा है। इस बीच, ब्रोकरेज यस सिक्योरिटीज ने स्टॉक को न्यूट्रल (टारगेट प्राइस: ₹3,506) में अपग्रेड कर दिया है। ब्रोकरेज के मुताबिक, ”स्टॉक पहले ही तेजी से गिर चुका है और मजबूत विकास गति फिर से शुरू होने की उम्मीद है क्योंकि सभी कैटेगरी में ऑर्डर बुक अच्छी बनी हुई है। नई कैपासिटीज ने कार्मशियल प्रोडक्शन शुरू कर दिया है। वियरेबल्स और रेफ्रिजरेटर जैसी नई प्रोडक्ट्स कैटेगरी से रेवेन्यू जेनरेट हो सकता है। इनका असर शेयर पर साकारात्मक पड़ सकता है।” वहीं, एक अन्य ब्रोकरेज एमके 3,165 रुपये शेयर का टारगेट दिया है।