All for Joomla All for Webmasters
मनोरंजन

अलका याग्निक बनीं दुनिया में सबसे ज्यादा सुनी जाने वाली गयिका, इन सिंगर्स को छोड़ा पीछे; Youtube पर बजा डंका

पिछले साल प्रति दिन 42 मिलियन स्ट्रीम के औसत के साथ, अलका याग्निक (Alka Yagnik) 2022 में लगभग 14.8बिलियन स्ट्रीम के साथ यूट्यूब की टॉप लिसनिंग आर्टिस्ट कलाकार बन गईं हैं. खास बात तो ये है कि 2021 में यह 17 बिलियन था और गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के अनुसार इससे पहले यह आंकड़ा 16.6 बिलियन था.

मुंबईः बॉलीवुड की प्लेबैक सिंगर अलका याग्निक (Alka Yagnik) का हर कोई दीवाना है. चाहे 90 का दशक हो या आज का समय, हर कोई उनके गानों, उनकी आवाज को सराहता है. अपनी आवाज के दम पर अलका याग्निक फैंस के दिलों पर राज करती हैं और आज ऐसी कलाकार बन गई हैं जो यूट्यूब पर भी तहलका मचा रही हैं. अलका याग्निक 14.8 बिलियन स्ट्रीम्स के साथ यूट्यूब पर सबसे ज्यादा सुनी जाने वाली सिंगर (Alka Yagnik Top Listened Singer On Youtube) बन चुकी हैं. जी हां, पिछले 12 महीनों में अलका याग्निक को सबसे ज्यादा बार सुना गया है, जिसके दम पर वह 2022 की दुनिया की सबसे ज्यादा सुनी जाने वाली आर्टिस्ट बन गई हैं.

ये भी पढ़ें– Explained: 4 साल का वनवास फ‍िर लौटा ‘पठान’, कैसे 56 साल के शाहरुख खान ने चौड़ा क‍िया ‘बॉलीवुड’ का सीना

अलका याग्निक को लेकर यह खुलासा Liberty Games द्वारा जारी एक डाटा में हुआ है. लिबर्टी गेम्स ने हर देश में टॉप म्यूजिक आर्टिस्ट के बारे में पता लगाने के लिए यूट्यूब के म्यूजिक वीडियो चार्ट से प्ले काउंट का विश्लेषण किया और इसके हैरान कर देने वाले रिजल्ट का खुलासा किया. लिबर्टी गेम्स ने पाया कि दुनिया भर में चार्ट पर इंडीज का दबदबा है.

लिस्ट में कुमार सानू, उदित नारायण का भी नाम
अलका याग्निक के अलावा इस लिस्ट में और भी भारतीय सिंगर्स ने अपनी जगह बनाई. अरिजीत सिंह, कुमार सानू और उदित नारायण जैसे सिंगर्स ने भी दुनिया के टॉप 10 सबसे ज्यादा सुने जाने वाले कलाकारों की सूची में अपनी-अपनी जगह बनाई है, जो कि इन सिंगर्स के फैंस के लिए किसी सरप्राइज से कम नहीं है.

ये भी पढ़ें– संजय कपूर से शादी से पहले 2 बार टूटा करिश्मा का दिल, अभिषेक नहीं तो कौन था वजह

अलका याग्निक के टॉप सॉन्ग
अलका याग्निक के टॉप सॉन्ग्स की बात करें तो उदित नारायण और कुमार सानू जैसे सेनसेशनल सिंगर्स के साथ गाए गए उनके सदाबहार गीत शामिल हैं. उनकी हिट लिस्ट में मेरा दिल भी कितना पागल है, टिप टिप बरसा पानी, ऐ मेरे हमसफर, कुछ कुछ होता है जैसे कुछ ब्लॉकबस्टर गाने शामिल हैं, जिन्होंने अलका को टॉप सिंगर्स की सूची में पहला स्थान दिलाया है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top