All for Joomla All for Webmasters
समाचार

Mann ki baat 2023: प्रधानमंत्री मोदी आज करेंगे इस साल की पहली ‘मन की बात’, ‘न्यू इंडिया’ की स्टोरी पर करेंगे खास बात

PM Modi Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नए साल के पहले मन की बात कार्यक्रम के जरिए देशवासियों को संबोधित करेंगे.

Mann ki baat 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 जनवरी आज सुबह 11 बजे आकाशवाणी पर  मन की बात  करेंगे. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री देश-विदेश के लोगों के साथ अपने विचार शेयर करेंगे. मासिक रेडियो कार्यक्रम की 97वीं कड़ी है. साल के पहले एपिसोड में पीएम मोदी न्यू इंडिया की प्रगति की कहानी को देशवासियों के साथ साझा करेंगे. इसी के साथ देश के विकास के लिए अपने विचारों को पीएम शेयर करेंगे.

ये भी पढ़ें– राष्ट्रपति भवन के प्रतिष्ठित मुगल गॉर्डन का नाम अमृत उद्यान हुआ, पक्ष-विपक्ष में बयानबाजी हुई तेज

मन की बात कार्यक्रम का आज 97 वां एपिसोड
आज मन की बात कार्यक्रम का एपिसोड सुबह 11 बजे प्रसारित किया जाएगा.  मन की बात कार्यक्रम का आज 97वां एपिसोड है. प्रधानमंत्री मोदी हर माह के आखिरी रविवार को रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में देश-दुनिया से जुड़ी कई बातों को देशवासियों के साथ शेयर करते हैं. साल 2022 के अंतिम कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने पर्यावरण से जुड़ी बातों का ज़िक्र किया था.  

ये भी पढ़ें– IAS Success Story: जब DM के पिता से बीडीओ ने कह दिया था- तुम्हारा बेटा चपरासी बनने के लायक भी नहीं!

2014 में हुई थी शुरुआत
मोदी ने 2014 में सत्ता में आने के बाद, इस कार्यक्रम की शुरुआत की थी, जिसमें वह विभिन्न मुद्दों पर देश के लोगों से बात करते हैं. कार्यक्रम महीने के आखिरी रविवार को प्रसारित किया जाता है. इसका पहला एपिसोड अक्टूबर 2014 में किया गया था. कार्यक्रम का प्रसारण आकाशवाणी और दूरदर्शन के पूरे नेटवर्क, आकाशवाणी समाचार की वेबसाइट और न्यूजएयर मोबाइल एप पर किया जाता है. इसका सीधा प्रसारण डीडी न्यूज, पीएमओ और सूचना और प्रसारण मंत्रालय के यूट्यूब चैनलों पर भी किया जाता है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top