आज जब बाजार खुला तो शेयर फिर से 5 प्रतिशत टूटकर 1049 के भाव पर खुले. हैरानी की बात है कि स्टॉक को कोई खरीदने को तैयार नहीं है. शुक्रवार को भी शेयर 5 फीसदी की गिरावट के साथ 1104 रुपये पर बंद हुए थे.
ये भी पढ़ें– Share Market Opening : गिरकर संभला बाजार, सेंसेक्स फिर 60 हजार की ओर, आज कौन-से शेयर करा रहे कमाई
मुंबई. योग गुरु स्वामी रामदेव (Swami Ramdev) की कंपनी पतंजलि फूड्स लिमिटेड (Patanjali Foods Share Price) ने शानदारी तिमाही नतीजे पेश किए लेकिन कंपनी के शेयर बीते शुक्रवार को बुरी तरह टूट गए. हालांकि, 27 जनवरी को बाजार के सभी सेक्टर्स में बिकवाली हावी थी इसलिए पतंजलि के शेयरों में भी गिरावट देखने को मिली. लेकिन आज भी पतंजलि फूड्स के स्टॉक में 5% का लोअर सर्किट लग गया.
शुक्रवार को पतंजलि फूड्स का शेयर 5 फीसदी की गिरावट के साथ 1104 रुपये पर बंद हुआ था. आज जब बाजार खुला तो शेयर फिर से 5 प्रतिशत टूटकर 1049 के भाव पर खुले. हैरानी की बात है कि स्टॉक को कोई खरीदने को तैयार नहीं है.
कंपनी का मुनाफा बढ़ा, शेयर गिरे
योग गुरु स्वामी रामदेव की कंपनी पतंजलि फूड्स लिमिटेड का दिसंबर तिमाही में शुद्ध मुनाफा 15 फीसदी बढ़कर 269.18 करोड़ रहा. पिछले साल इसी अवधि में प्रॉफिट का यह आंकड़ा 234.07 करोड़ रुपये था. वहीं, कंपनी की कुल आय दिसंबर तिमाही में 26 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 7963 करोड़
रुपये रही, जो 2021-22 की तिमाही में 6301.19 करोड़ रुपये रही थी.
स्वामी रामदेव की कंपनी पतंजलि फूड्स के शेयर मल्टीबैगर साबित हुए हैं और महज कुछ सालों में इन शेयरों ने निवेशकों की बंपर कमाई कराई है. 3 साल पहले पतंजलि फूड्स के शेयर की कीमत 3.54 रुपये थी यह बढ़कर 1,495 रुपये के स्तर तक जा चुकी हैं. पिछले साल देश के कुछ ब्रोकरेज हाउस ने पतंजलि फूड्स के शेयर पर खरीदी की राय देते हुए 1750 रुपये का प्राइस टारगेट दिया था.
ये भी पढ़ें– 1 फरवरी 2023 से बदल जाएंगे ये नियम, जानिए आपकी जेब पर पड़ेगा क्या असर
बता दें कि बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि फूड्स एफएमसीजी प्रोडक्ट्स का बिजनेस करती है. कंपनी का कहना है कि उसका इरादा भारत में खाद्य तेलों की मांग को पूरा करना है और देश को इस क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाना है. इसके लिए कंपनी 15 लाख एकड़ जमीन पर पॉम के पेड़ लगाने की योजना बना चुकी है. इन पेड़ों से 40 साल तक पाम सीड मिलेगा, जिससे पॉम ऑयल बनाया जाएगा.