Mumbai Water Supply Cut Areas List: मुंबई के कई इलाकों में आज और कल पेयजल की आपूर्ति प्रभावित रहेगी. इसकी जानकारी बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने दी है.
Mumbai Water Supply Cut Areas List: मुंबई के कई इलाकों में आज और कल पेयजल की आपूर्ति प्रभावित रहेगी. इसकी जानकारी बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने दी है. बीएमसी ने कहा है कि मुंबई में 24 घंटे पानी की कटौती का सामना करना पड़ेगा.शहर के कई इलाकों में 31 जनवरी तक पानी नहीं आएगा. अधिकारियों के अनुसार, भांडुप जल संयंत्र से जुड़ने वाली पाइपलाइनों पर मरम्मत कार्यों के कारण पानी की सप्लाई बाधित रहेगा. यह संयंत्र मुंबई के प्रमुख हिस्से में पानी की आपूर्ति करता है.बीएमसी ने लोगों को सलाह दी है कि वे पहले से ही पानी जमा कर लें और जरुरत पड़ने पर इस्तेमाल करें.
ये भी पढ़ें– पालघर में लोकल ट्रेन से टकराई हाइड्रा क्रेन, पत्थरबाजी की वजह से हुआ हादसा, मोटरमैन गंभीर रूप से घायल
इन इलाकों में प्रभावित रहेगी पानी की सप्लाई
बीएमसी के अनुसार, जी नॉर्थ, एस वेस्ट, एन वेस्ट, एल वेस्ट, के ईस्ट, के वेस्ट, पी साउथ, पी नॉर्थ, आर साउथ, आर सेंट्रल, आर नॉर्थ, एच ईस्ट, एच वेस्ट वार्डों में पानी की आपूर्ति नहीं होगी. इसके अलावा जी साउथ, जी नॉर्थ जैसे माहिम वेस्ट, दादर वेस्ट, प्रभादेवी और माटुंगा वेस्ट में 25 फीसदी पानी की कटौती की जाएगी. धारावी में जहां सुबह-शाम 4 से 9 बजे के बीच पानी की आपूर्ति होती है, वहां 30 जनवरी की शाम और 31 जनवरी की सुबह पानी की आपूर्ति नहीं होगी.
ये भी पढ़ें–दिल्ली में 5 दिन में महिला से 2 बार छेड़छाड़ और मारपीट, कोर्ट में न पेश होने की दी धमकी, आखिर क्या है मामला?
वहीं, ठाणे के कुछ इलाकों में भी सोमवार दोपहर 12 बजे से मंगलवार दोपहर 12 बजे तक पानी की कटौती का सामना करना पड़ेगा.पानी की कटौती का कारण एमआईडीसी द्वारा जंभूल जल शोधन केंद्र में मरम्मत कार्य बताया जा रहा है. बता दें कि हाइड्रोलिक इंजीनियर विभाग ने 30, 31 जनवरी को भांडुप कॉम्प्लेक्स में 1910 एमएलडी वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के साथ नए 4000 मिमी व्यास के इनलेट ट्रंक मेन लाइव की कनेक्टिविटी बनाने का प्रस्ताव दिया है. इसको लेकर आज और कल कार्य किया जाएगा.