Bank Strike Alert: विभिन्न लंबित मांगों को लेकर आंदोलनरत बैंक कर्मियों की 30 और 31 जनवरी को होने वाली प्रस्तावित हड़ताल को स्थगित कर दिया गया है.
नई दिल्ली. बैंक ग्राहकों के लिए राहत की खबर आई है. दरअसल, बैंक यूनियन की ओर से होने वाली 30 और 31 जनवरी को होने वाली हड़ताल (Bank Strike) कर्मचारियों की ओर से टाल दिया गया है. अब इन 2 दिनों बैंकों में सामान्य दिनों की तरह कामकाज चालू रहेगा.
ये भी पढ़ें– Adani के शेयरों में गिरावट के बाद LIC की सफाई, 26 हजार करोड़ रुपये के फायदे में है इंश्योरेंस कंपनी
विभिन्न लंबित मांगों पर चर्चा करने के बाद हड़ताल कैंसिल की गई है. मुंबई में शनिवार को हुई बैठक में इस हड़ताल को स्थगित किया गया. इस बात की जानकारी ऑल इंडिया बैंक एम्पलाइज एसोसिएशन (AIBEA) के महासचिव सी. एच. वेंकटचलम ने दी है.
31 जनवरी को होगी बैठक
सी. एच. वेंकटचलम के अनुसार, भारतीय बैंक संघ (IBA) 31 जनवरी को यूनियनों के साथ बैठक करने के लिए सहमत हो गया. शुक्रवार को हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि विभिन्न मांगों पर 31 जनवरी को चर्चा की जाएगी.
ये भी पढ़ें– Paytm और PhonePe को ऐसे टक्कर देने की तैयारी में Google, हर दुकान पर पेमेंट करना होगा अब और आसान!
हड़ताल पर जाने वाले बैंक कर्मचारियों की क्या हैं मांगें
हाल ही AIBEA के महासचिव सी एच वेंकटचलम ने बताया था कि बैंक कर्मचारियों की 5 मांगें हैं- बैंकिंग, पेंशन को अपडेट किया जाए, कई पुराने मुद्दे, एनपीएस को खत्म किया जाए, वेतन को रिवाइज किया जाए और सभी काडर में भर्तियां की जाए.