All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Budget 2023: व्यापारियों के लिए पेंशन योजना से होगी बल्ले-बल्ले, सरकार से कर दी बड़ी मांग

Union Budget 2023: कैट के अन्य प्रदेश महामंत्री आशीष ग्रोवर और सतेंद्र वधवा ने बताया की बजट के तुरंत बाद विभिन्न वर्गों के लोग उसी स्थल पर बजट की समीक्षा करेंगे और अपनी राय जाहिर करेंगे. वहीं कैट की ओर से कई बजट से जुड़ी मांगे भी सरकार से की गई हैं. जो कि इस प्रकार से हैं…

Budget 2023: केंद्रीय वित्त मंत्री के जरिए इस वर्ष के बजट को प्रस्तुत करने को लेकर दिल्ली सहित देश भर के व्यापारियों में बहुत उत्सुकता है, जिसको देखते हुए कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के सुझाव पर देश भर के व्यापारी संगठन बजट के दिन 1 फरवरी को देश के सभी राज्यों के प्रमुख शहरों में सार्वजनिक स्थानों पर बड़ी स्क्रीन लगाकर बजट को लाइव देखे जाने की व्यवस्था कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें1 फरवरी 2023 से बदल जाएंगे ये नियम, जानिए आपकी जेब पर पड़ेगा क्या असर

बजट 2023

दिल्ली सहित देश भर में यह आयोजन एक हजार से अधिक स्थानों पर एक साथ होगा. कैट के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष विपिन आहूजा एवं प्रदेश महामंत्री देव राज बवेजा ने बताया की राजधानी दिल्ली में यह कार्यक्रम दिल्ली के प्रसिद्ध बाजार खान मार्केट की एसोसिएशन खान मार्केट ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष संजीव मेहरा के सहयोग से खान मार्केट में किया जा रहा है, जहां एक बड़ी LED स्क्रीन लगाकर केंद्रीय बजट का सीधा प्रसारण किया जाएगा.

बजट

कैट के अन्य प्रदेश महामंत्री आशीष ग्रोवर और सतेंद्र वधवा ने बताया की बजट के तुरंत बाद विभिन्न वर्गों के लोग उसी स्थल पर बजट की समीक्षा करेंगे और अपनी राय जाहिर करेंगे. वहीं कैट की ओर से कई बजट से जुड़ी मांगे भी सरकार से की गई हैं. जो कि इस प्रकार से हैं…

बजट में की ये मांग

– जीएसटी कर प्रणाली की नए सिरे से पूर्ण समीक्षा.
– आयकर की कर दरों में कमी करने की घोषणा हो.
– रिटेल व्यापार पर लागू सभी कानूनों और नियमों की पूर्ण समीक्षा हो.
– एक राष्ट्र -एक कर की तर्ज पर एक राष्ट्र-एक लाइसेंस नीति हो
– व्यापारियों के लिए प्रभावी पेंशन योजना हो.
– उत्तर प्रदेश राज्य की तर्ज पर व्यापारियों के लिए बीमा योजना हो.
– छोटे व्यवसायों के लिए अलग क्रेडिट रेटिंग मानदंड हो.
– बैंकों और अन्य वित्तीय संस्थानों के जरिए व्यापारियों को आसानी से कर्ज दिया जाए.
– नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनीज एवं माइक्रो फाइनेंस इंस्टीट्यूशंस के जरिए व्यापारियों को कर्ज दिलाने के लिए सक्षम बनाना.
– व्यापारियों में आपसी भुगतान और आयकर अधिनियम की धारा 138 के तहत चेक बाउंस जैसे विवादों के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट का गठन.
– स्पेशल इकॉनोमिक जोन की तर्ज पर गांवों के निकट स्पेशल ट्रेड जोन के निर्माण की घोषणा.
– आंतरिक और विदेशी व्यापार दोनों को बढ़ावा देने के लिए देश और दुनिया भर में व्यापार मेलों और भारतीय उत्पादों की प्रदर्शनियों के आयोजन.
– व्यापारिक समुदाय के बीच डिजिटल भुगतान को अपनाने और प्रोत्साहित करने के लिए अलग अलग किस्म के इंसेंटिव की घोषणा.

ये भी पढ़ें– PM Svanidhi Yojana: इस योजना की मदद से रेहड़ी-पटरी वाले भी शुरू कर पाएंगे बिजनेस, बिना गारंटी मिलेगा लोन
– उपभोक्ता कानून के अंतर्गत ई-कॉमर्स नियमों को तुरंत लागू करना.
– ई-कॉमर्स नीति की तुरंत घोषणा हो.
– ई-कॉमर्स के लिए एक रेगुलेटरी अथॉरिटी के गठन की घोषणा हो.
– रिटेल व्यापार के लिए एक राष्ट्रीय व्यापार नीति की घोषणा हो.
– केंद्र और राज्यों दोनों में आंतरिक व्यापार के लिए एक अलग मंत्रालय की घोषणा हो.
– डिजिटल भुगतान के अधिक उपयोग के लिए व्यापारियों को कर भुगतान में छूट के संदर्भ में प्रोत्साहन योजनाओं की घोषणा हो.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top