LIC Dhan Sanchay Policy: एलआईसी धन संचय प्लान एक नॉन लिंक्ड, नॉन पार्टिसिपेटिंग, इंडिव्यूजुअल सेविंग लाइफ इंश्योरेंस प्लान है, जो कि सेविंग के साथ ही लाइफ इंश्योरेंस कवर की सुविधा भी देने का काम करता है.
नई दिल्ली. लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (LIC) देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी ही नहीं है, बल्कि यह सबसे भरोसेमंद भी मानी जाती है. यही कारण है कि देशभर में लाखों लोगों की इंश्योरेंस के लिए पहली पसंद एलआईसी है. एलआईसी समय-समय पर नई पॉलिसी पेश करती रहती है. आज हम आपको बताएंगे एलआईसी की धन संचय पॉलिसी (LIC Dhan Sanchay Policy) के बारे में. इस पॉलिसी में आपको गारंटीड रिटर्न के साथ ही कई जबरदस्त फायदे मिलते हैं.
ये भी पढ़ें– Adani के 413 पन्नों के जवाब के बाद हिंडनबर्ग ने किया पलटवार, कहा- राष्ट्रवाद से धोखाधड़ी नहीं छिपेगी
एलआईसी धन संचय प्लान एक नॉन लिंक्ड, नॉन पार्टिसिपेटिंग, इंडिव्यूजुअल सेविंग लाइफ इंश्योरेंस प्लान है, जो कि सेविंग के साथ ही लाइफ इंश्योरेंस कवर की सुविधा भी देने का काम करता है. इस पॉलिसी के तहत पॉलिसीधारक के मृत्यु होने पॉलिसी के अवधि के दौरान परिवार को वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है. यह मैच्योरिटी की तारीख से पेआउट पीरियड के दौरान गारंटेड इनकम बेनिफिट उपलब्ध कराती है और गारंटेड इनकम बेनिफिट की आखिरी किस्त के साथ यह गारंटेड टर्मिनल बेनिफिट भी प्रदान करती है.
कितनी होती है धन संचय पॉलिसी की अवधि
धन संचय पॉलिसी को 5 से 15 साल तक की अवधि के लिए लिया जा सकता है. पॉलिसीधारक को इस पॉलिसी में लोन की सुविधा भी मिलती है. इसके साथ ही एक्स्ट्रा पेमेंट करके आप राइडर्स का फायदा भी ले सकते हैं. पॉलिसी अवधि के दौरान पॉलिसीधारक की मृत्यु के मामले में पॉलिसीधारक को परिवार को डेथ बेनेफिट दिया जाता है.
प्लान में निवेश के 4 ऑप्शंस
इस प्लान में आपको 4 ऑप्शंस दिए जाते हैं. प्लान ए और बी के तहत 3,30,000 रुपये का सम एश्योर्ड, प्लान सी के तहत 2,50,000 रुपये का न्यूनतम सम एश्योर्ड कवर और प्लान डी के तहत 22,00,000 रुपये का सम एश्योर्ड कवर दिया जाता है.
ये भी पढ़ें– Google Layoffs: गूगल ने पहले ली 12 हजार लोगों की नौकरी, अब घटेगी CEO सुंदर पिचाई समेत सीनियर एग्जीक्यूटिव्स की सैलरी
निवेश करने की न्यूनतम आयु कितनी है
पॉलिसी लेने के लिए न्यूनतम उम्र 3 साल होना चाहिए. वहीं अधिकतम उम्र सीमा प्लान के हिसाब से अलग-अलग है. प्लान ए और बी के लिए अधिकतम उम्र 50 साल, प्लान सी के लिए 65 साल और डी के लिए 40 साल है.
जितने साल भरेंगे प्रीमियम, उतने साल इनकम
इस पॉलिसी को आप 5, 10 और 15 साल तक के लिए खरीद सकते हैं. जितने साल तक प्रीमियम भरा जाता है, बाद में उतने साल तक इनकम होती है. इस पॉलिसी के तहत न्यूनतम प्रीमियम सालाना 30,000 रुपये है।