All for Joomla All for Webmasters
हेल्थ

कोरोना के खिलाफ जंग में बड़ा हथियार, देश की पहली नेजल वैक्सीन ‘INCOVACC’ लॉन्च, जानें कीमत

Covid19

Nasal Covid Vaccine: भारत बायोटेक (Bharat Biotech) की इस नेजल वैक्सीन में किसी इंजेक्शन की जरूरत नहीं पड़ेगी. ये वैक्सीन नाक में ड्रॉप के जरिए दी जाएगी.

Nasal Covid Vaccine: गणतंत्र दिवस के मौके पर भारत को कोरोना के खिलाफ जंग में एक बड़ी सफलता मिली है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर मनसुख मांडविया (Mansukh Mandaviya) और केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी  मंत्री जितेंद्र सिंह ने देश का पहला नेजल वैक्सीन इनकोवैक (iNCOVACC) लॉन्च किया है. भारत बायोटेक की इस नेजल वैक्सीन में किसी इंजेक्शन की जरूरत नहीं पड़ेगी. ये वैक्सीन नाक में ड्रॉप के जरिए दी जाएगी. सरकार को नेजल वैक्सीन iNCOVACC की प्रति डोज 325 रुपये में मिलेगी, जबकि निजी अस्पतालों में इसके लिए 800 रुपये देने होंगे.

ये भी पढ़ें–  Iron Rich Vegetables: इन सब्जियों को जरूर करें डाइट में शामिल, आयरन की कमी होगी दूर

नेजल वैक्‍सीन इनकोवैक का इस्तेमाल बूस्टर डोज के तौर पर किया जा सकेगा. इस वैक्सीन की खासियत यह है कि इसे कोवैक्सीन और कोविशील्ड की खुराक लेने वाले लोग भी ले सकेंगे. दोनों नाक में इस वैक्सीन को 28 दिनों के अंतराल पर लेना होगा.

ये भी पढ़ें–  Curd In Winters: ठंडियों में दही खाना सही है या गलत? जानें इसे खाने की सही समय

देश में घटी एक्टिव मरीजों की संख्या

देश में आज कोरोना संक्रमण के 132 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 4,46,82,338 हो गया. वहीं, एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 1,906 रह गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण से अब तक 5,30,738 लोगों की जान गई है. संक्रमण की दैनिक दर 0.08 प्रतिशत, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 0.08 प्रतिशत है. कोरोना संक्रमण के एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 1,906 रह गई है, जो कुल मामलों का 0.01 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे में एक्टिव मरीजों की संख्या में 16 मामलों की कमी दर्ज की गई है.

आंकड़ों के मुताबिक, देश में मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.81 प्रतिशत है. भारत में अभी तक कुल 4,41,49,694 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है. स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220.35 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top