February 2023 Vrat-Tyohar: फरवरी महीने की शुरुआत में पहले दिन यानि 1 फरवरी को जया एकादशी का व्रत पड़ने वाला है.
February 2023 Vrat-Tyohar: फरवरी महीने की शुरुआत एकादशी व्रत के साथ होगी और हिंदू धर्म में एकादशी का विशेष महत्व है. इसके अलावा यह पूरा महीना विशेष व्रत-त्योहारों से भरा हुआ है. माघ माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी को जया एकादशी कहा जाता है और इस बार 1 फरवरी को जया एकादशी का व्रत रखा जाएगा. इतना ही नहीं, इस महीने माघ पूर्णिमा, महाशिवरात्रि और सोमवती अमावस्या जैसे कई व्रत पड़ेंगे. आइए जानते हैं फरवरी महीने में आने वाले व्रत-त्योहारों की लिस्ट.
ये भी पढ़ें– आज का पंचांग, 31 January 2023: देखें आज का पंचांग, शुभ और अशुभ मुहूर्त, आज है रवि योग
फरवरी 2023 के व्रत-त्योहार
1 फरवरी 2023: जया एकादशी, भीष्म द्वादशी
2 फरवरी 2023: गुरु प्रदोष व्रत
5 फरवरी 2023: गुरु रविदास जयंती, ललिता जयंती, माघ पूर्णिमा व्रत
12 फरवरी 2023: यशोदा जयंती
13 फरवरी 2023: शबरी जयंती, कालाष्टमी, कुंभ संक्रांति
14 फरवरी 2023: जानकी जयंती
17 फरवरी 2023: विजया एकादशी
18 फरवरी 2023: महाशिवरात्रि, मासिक शिवरात्रि, प्रदोष व्रत, शनि त्रयोदशी
20 फरवरी 2023: फाल्गुन अमावस्या, सोमवती अमावस्या
21 फरवरी 2023: फुलैरा दूज
23 फरवरी 2023: विनायक चतुर्थी
27 फरवरी 2023: होलाष्टक, मासिक दुर्गाष्टमी, रोहिणी व्रत
जया एकादशी 2023
माघ महीने की शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि के दिन जया एकादशी का व्रत रखा जाता है जो कि इस बार 1 फरवरी 2023 को रखा जाएगा. इस दिन पवित्र नदियों में स्नान आदि करने के साथ ही दान का भी विशेष महत्व है.
माघ पूर्णिमा व्रत
माघ महीने के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को माघ पूर्णिमा या माघी पूर्णिमा कहा जाता है. इस साल माघ पूर्णिमा 5 फरवरी को पड़ रही है और इस दिन गंगा में स्नान करना शुभ व फलदायी माना जाता है. कहते हैं कि इससे मनुष्य को पापों व रोगों से मुक्ति मिलती है. मान्यता है कि माघ पूर्णिमा के दिन सभी देवी-देवता पृथ्वी लोक पर आते हैं और विचरण करते हैं इसलिए यदि इस दिन पवित्र नदियों में स्नान किया जाए तो सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं.