All for Joomla All for Webmasters
मनोरंजन

Happy Birthday Preity Zinta: जब प्रीति जिंटा ने अंडरवर्ल्ड डॉन के खिलाफ दी थी कोर्ट में गवाही, आने लगे थे धमकी भरे फोन

Preity Zinta Birthday: बॉलीवुड की ‘डिंपल गर्ल’ के नाम से मशहूर प्रीति जिंटा (Preity Zinta) किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। उन्होंने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी हैं। उनका क्यूट अंदाज लोगों को काफी आकर्षित करता है। एक्ट्रेस आज अपना 48वां जन्मदिन मना रही हैं। उनका जन्म 31 जनवरी 1975 को शिमला में हुआ था। एक्ट्रेस ने फिल्म दिल से’ (Dil Se) से अपनी बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म में उनके अभिनय को काफी पसंद किया गया था।

ये भी पढ़ेंGhum Hai Kisikey Pyaar Meiin Reaction: ‘गुम है किसी के प्यार में’ शो हो जाएगा बंद! ‘विराट’ की इस हरकत के बाद शो को बताया ‘डेड’

इसके बाद उनकी फिल्म ‘सोल्जर’ आई, जिसमें उन्होंने वह लीड एक्ट्रेस की भूमिका निभा कर इंडस्ट्री में अपनी एक खास पहचान बनाई। इसके बाद एक्ट्रेस ने ‘चोरी चोरी चुपके चुपके’, ‘दिल चाहता है’, ‘कोई मिल गया’, ‘सलाम नमस्ते’, ‘कल हो ना हो’ और ‘वीर जारा’ जैसी फिल्मों में दमदार अभिनय किया है। एक्ट्रेस को अपने अभिनय के अलावा बेबाक और निडर अंदाज के लिए भी जाना जाता है। प्रीति जिंटा को एक फिल्म की शूटिंग के दौरान अंडरवर्ल्ड से धमकियां मिली थीं। इस बात का खुलासा उन्होंने खुद कोर्ट में किया था कि उनसे 50 लाख रुपये मांगे गए थे। आज एक्ट्रेस के जन्मदिन के मौके पर हम आपको उनकी बहादुरी का यह किस्सा सुनाने जा रहे हैं।

प्रीति जिंटा ने दी थी अंडरवर्ल्ड डॉन के खिलाफ गवाही

दरअसल यह बात साल 2001 की है। जब फिल्म चोरी-चोरी, चुपके-चुपके रिली हुई थी। इस फिल्म में प्रीति जिंटा, रानी मुखर्जी और सलमान खान लीड रोल में थे। फिल्म को अब्बास मस्तान बना रहे थे। डॉक्यूमेंट के मुताबिक फिल्म में हीरा कारोबारी भरत शाह और प्रोड्यूसर नाजिम रिजवी का पैसा लगा था, लेकिन ऐसा नहीं था। असल में इस फिल्म में अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा शकील का पैसा लगा था। यह वह दौर था जब बॉलीवुड की जानी मानी हस्तियों के पास अंडरवर्ल्ड से कॉल आते थे। कथित तौर पर शाहरुख खान, सलमान खान, संजय गुप्ता, महेश मांजरेकर, निर्माता-निर्देशक राकेश रोशन और अन्य कई हस्तियों ने अपने पहले के बयानों को वापस ले लिया था। लेकिन प्रीति ने जा कर कोर्ट में गवाही दी थी। रिपोर्ट के मुताबिक उन्होने कोर्ट में खुलासा किया था कि उन से फोन पर 50 लाख रुपये की मांग की जा रही है। मामला अंडरवर्ल्ड से जुड़ा होने के चलते प्रीति जिंटा के बयान को कैमरे पर रिकॉर्ड किया गया था।

एक्ट्रेस ने सिक्योरिटी लेने से कर दिया था मना

ये भी पढ़ें– बॉक्‍स ऑफिस पर ‘पठान’ की सुनामी, शाहरुख खान का व‍िदेश में भी बजा डंका, स‍िर्फ 5 द‍िन में छाप डाले इतने नोट

प्रीति जिंटा ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि ‘धमकियों के बाद मैं बहुत डर गई थी। अगर मुझे बता होता कि सभी लोग अंडरवर्ल्ड से डर कर पीछे हट जाएंगे। तो शायद में भी गवाही ना देती। मैं इतना डर गई थी कि +92 से शुरू होने वाले नंबर तक उठाना बंद कर दिया था। एक्ट्रेस ने आगे बताया था कि मुझसे लाल कृष्ण आडवाणी जी ने उस समय बात की थी और मुझे सिक्योरिटी लेने के लिए कहा था। हालांकि, मैनें सिक्योरिटी लेने से मना कर दिया था, लेकिन बाद में सादा वर्दी में कुछ पुलिस वाले मेरे साथ सेट पर रहते थे।’ बता दें कि एक्ट्रेस अब फिल्मों से दूर हैं। लेकिन वह सोशल मीडिया के जरिए फैंस से रूबरू होती रहती हैं।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top