All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

IPO: बालाजी सॉल्यूशंस और एनवायरो इन्फ्रा इंजीनियर्स के आएंगे आईपीओ, SEBI ने दी मंजूरी

ipo

Balaji Solutions और Enviro Infra Engineers ने अगस्त-सितंबर 2022 के बीच SEBI के पास आईपीओ के लिए डाक्यूमेंट्स जमा कराये थे.

Balaji Solutions and Enviro Infra Engineers Get SEBI Nod To Float IPO: आईटी हार्डवेयर और मोबाइल एक्ससेरीज कंपनी बालाजी सॉल्यूशंस (Balaji Solutions) और वेस्ट वाटर ट्रीटमेंट सॉल्यूशंस प्रोवाइडर एनवायरो इन्फ्रा इंजीनियर्स (Enviro Infra Engineers) को इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी आईपीओ (IPO) के जरिए फंड जुटाने के लिए सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया यानी सेबी (SEBI) की मंजूरी मिल गई है. सेबी ने मंगलवार को बताया कि दोनों कंपनियों ने पिछले साल अगस्त और सितंबर के बीच सेबी के पास आईपीओ डाक्यूमेंट्स जमा कराये थे. दोनों कंपनियों को 23 जनवरी को मार्केट रेगुलेटर सेबी का ‘ऑब्जर्वेशन लेटर’ मिला है.

ये भी पढ़ें– Budget 2023: आ गया वित्त मंत्री का पूरा शेड्यूल, कल सुबह से ऐसे शुरू होगा उनका कामकाज, जानें कब क्या-क्या होगा?

बालाजी सॉल्यूशंस IPO में 120 करोड़ रु तक के जारी होंगे शेयर

किसी भी कंपनी को आईपीओ लाने के लिए सेबी का ‘ऑब्जर्वेशन लेटर’ जरूरी होता है. ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के मुताबिक बालाजी सॉल्यूशंस के आईपीओ में 120 करोड़ रुपये तक के नए शेयर जारी किए जायेंगे. इसके अलावा कंपनी के प्रमोटर्स और प्रमोटर्स ग्रुप की यूनिट 75 लाख रुपये की ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) लाएगी. कंपनी आईपीओ से पहले 24 करोड़ रुपये के नियोजन पर विचार कर सकती है. अगर ऐसा होता है तो फ्रेश इश्यू साइज घट जायेगा. वहीं एनवायरो इन्फ्रा इंजीनियर्स के आईपीओ में 95 लाख रुपये तक के नये शेयर जारी किये जायेंगे. इसमें कोई ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) शामिल नहीं है.

ये भी पढ़ें– Budget ही नहीं, फरवरी में ये चीजें भी डालेंगी आपकी जेब पर असर, नहीं जानें तो होगा बंपर नुकसान

क्या है IPO

इनिशियल पब्लिक ऑफर बाजार से पूंजी जुटाने के लिए किसी प्राइवेट कंपनी द्वारा लाया जाता है. यह एक प्राइवेट कंपनी को पब्लिक कंपनी में बदलने की प्रक्रिया है. जब कंपनियों को पैसे की जरूरत होती है तो ये शेयर बाजार में खुद को लिस्ट कराती हैं. आईपीओ के ज़रिए प्राप्त पूंजी को कंपनी अपनी जरूरत के हिसाब से खर्च करती है. इस फंड का इस्तेमाल कर्ज चुकाने या कंपनी की तरक्की आदि में किया जा सकता है. स्टॉक एक्सचेंजों पर शेयरों की लिस्टिंग से कंपनी को अपने मूल्य का उचित वैल्यूएशन प्राप्त करने में मदद मिलती है.

(इनपुट : भाषा)

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top