अब ड्राइविंग लाइसेंस को खुद के साथ कैरी करने की जरूरत नहीं है. DigiLocker एप में आप अपने महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट्स की सॉफ्ट कॉपी को रख सकते हैं और ये सभी जगह मान्य है.
नई दिल्ली. अब तक कोई भी गाड़ी चलाने से पहले ड्राइविंग लाइसेंस जेब में होना जरूरी है. इसके बिना यदि आप कोई भी गाड़ी चाहे फिर वो स्कूटर हो, कार हो या मोटसाइकिल, चलाते मिले तो पुलिस आप पर भारी जुर्माना लगा सकती है. ऐसे में आपको यदि खबर मिले कि बिना ड्राइविंग लाइसेंस के भी अब आप गाड़ी चला सकते हैं तो कैसा रहेगा. चौंकिए मत ये बात बिल्कुल ठीक है अब आप बिना ड्राइविंग लाइसेंस को अपने साथ रखे भी कार चला सकते हैं.
ये भी पढ़ें– EPFO से निकासी को लेकर बदल गया टैक्स का नियम, Budget 2023 में हुई यह बड़ी घोषणा
अब आपको हर समय अपने साथ ड्राइविंग लाइसेंस रखने की कोई जरूरत नहीं है. आप इसके लिए डिजिलॉकर का इस्तेमाल कर सकते हैं. डिजिटलाइजेशन को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने अब डिजिलॉकर की सुविधा दी है. इसमें आप लाइसेंस, गाड़ी का रजिस्ट्रेशन जैसे कई महत्वपूर्ण पेपरों की सॉफ्ट कॉपी रख सकते हैं जो सभी जगह मान्य है. इसे दिखाने के बाद आप पर कोई भी जुर्माना या कार्रवाई नहीं होगी.
चलाते हैं इलेक्ट्रिक स्कूटर तो…
यदि आप इलेक्ट्रिक स्कूटर चलाते हैं तो आपको केवल लर्नर्स लाइसेंस की जरूरत है, हालांकि इसमें नॉन गियर्ड लाइसेंस के साथ आप ड्राइव कर सकते हैं. अन्य किसी गाड़ी को ड्राइव करने के दौरान आपके पास टू व्हीलर या फिर फोर व्हीलर का लाइसेंस होना जरूरी है. जिसमें मोटरसाइकिल विद् गियर और लाइट मोटर व्हीकल का लाइसेंस शामिल है.
ये भी पढ़ें– Credit Card यूज करते हैं तो हो जाएं सावधान, कंगाल होने से पहले पढ़ लें ये बातें; बैंक भी नहीं बताते
चलाते हैं इलेक्ट्रिक स्कूटर तो…
यदि आप इलेक्ट्रिक स्कूटर चलाते हैं तो आपको केवल लर्नर्स लाइसेंस की जरूरत है, हालांकि इसमें नॉन गियर्ड लाइसेंस के साथ आप ड्राइव कर सकते हैं. अन्य किसी गाड़ी को ड्राइव करने के दौरान आपके पास टू व्हीलर या फिर फोर व्हीलर का लाइसेंस होना जरूरी है. जिसमें मोटरसाइकिल विद् गियर और लाइट मोटर व्हीकल का लाइसेंस शामिल है.