LIC Policy: एलआईसी की बीमा रत्ना पॉलिसी के तहत पॉलिसीधारकों को 3 तरह के बेनिफिट्स मिलते हैं. ये स्कीम गारंटीड रिटर्न तो देती ही हैं, साथ में डेथ बेनिफिट्स और मनीबैक बेनिफिट्स जैसे फायदे मिलते हैं.
LIC Policy: देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस प्रोवाइडर कंपनी LIC अपने पॉलिसीधारकों के लिए अलग-अलग पॉलिसी लॉन्च करती है. इन पॉलिसी में अलग-अलग तरह के बेनिफिट्स दिए जाते हैं. LIC की इन्हीं पॉलिसी में से एक है LIC Bima Ratna Policy. एलआईसी की बीमा रत्ना पॉलिसी के तहत पॉलिसीधारकों को 3 तरह के बेनिफिट्स मिलते हैं. ये स्कीम गारंटीड रिटर्न तो देती ही हैं, साथ में डेथ बेनिफिट्स और मनीबैक बेनिफिट्स जैसे फायदे मिलते हैं. एलआईसी की पॉलिसी लंबी अवधि की होती है, लेकिन गारंटीड रिटर्न के साथ ये कई अन्य बेनिफिट्स देती है. अगर आप भी एलआईसी के ऐसे ही किसी प्लान को खोज रहे हैं, तो एलआईसी बीमा रत्न (LIC Bima Ratna) प्लान आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकता है. इस प्लान में आपको गारंटीड बोनस, मनीबैक और डेथ बेनिफिट्स यानी तीन फायदे एक साथ मिलते हैं. यहां जानिए इस प्लान से जुड़ी डीटेल्स.
ये भी पढ़ें– Old Vs New Current Income Tax Slabs: पुराने बनाम नये मौजूदा इनकम टैक्स स्लैब पर एक नजर
क्या 3 बेनिफिट्स मिलते हैं
एलआईसी की बीमा रत्ना पॉलिसी के तहत पॉलिसीधारकों को 3 तरह के बेनिफिट्स मिलते हैं. इसमें मनीबैक, गारंटीड बोनस और डेथ बेनिफिट्स जैसे फायदे मिलते हैं. ऐसे में इन तीनों सुविधाओं का फायदा उठाने के लिए इस पॉलिसी में निवेश कर सकते हैं.
मनीबैक का फायदा
एलआईसी बीमा रत्न पॉलिसी में 15 साल, 20 साल और 25 साल के प्रीमियम के ऑप्शन दिए जाते हैं. आप अपनी इच्छा के अनुसार प्रीमियम को चुन सकते हैं. आप जितने समय का भी प्रीमियम चुनते हैं, उससे 4 साल कम समय तक आपको प्रीमियम भरना होता है. इस बीच आपको मनीबैक के तौर पर बेसिक सम एश्योर्ड के 25-25 फीसदी का भुगतान किया जाता है. 15 साल के प्लान में 13 और 14वें साल, 20 साल के प्लान में 18 और 19वें साल और 25 साल के प्लान में 23 और 24 साल में मनी बैक का फायदा मिलता है.
ये भी पढ़ें– Economic Survey: वित्त मंत्री ने पेश किया इकोनॉमिक सर्वे, जानें इस साल किस रफ्तार से होगी देश की ग्रोथ?
गारंटीड बोनस
इस योजना के तहत आपको कम से कम 5 लाख रुपए के सम एश्योर्ड की बीमा लेना अनिवार्य है. मैच्योरिटी पर कुल सम एश्योर्ड का 50 प्रतिशत और गारंटीड एडिशन मिलता है. साथ ही गारंटीड बोनस भी दिया जाता है. पॉलिसी के तहत पहले साल से लेकर 5 साल तक प्रति 1000 रुपए पर 50 रुपए का गारंटीड बोनस, छठे से दसवें साल तक के लिए प्रति 1000 रुपए का 55 रुपए बोनस, 11वें से 25वें साल तक 1000 रुपए पर 60 रुपए के हिसाब से बोनस मिलता है.
डेथ बेनिफिट्स
पॉलिसी के दौरान अगर पॉलिसी धारक की मृत्यु हो जाए तो सम एश्योर्ड और गारंटीड एडिशन का पैसा नॉमिनी को दिया जाता है. ऐसे में नॉमिनी को बेसिक सम एश्योर्ड का 125 फीसदी तक या सालाना प्रीमियम का 7 गुना तक में जो भी अधिक हो उसका भुगतान एलआईसी की तरफ से किया जाता है. पॉलिसी के लिए कुल जितना प्रीमियम चुकाया जाएगा, उसका 105 परसेंट से कम डेथ बेनिफिट में नहीं दिया जा सकता.