All for Joomla All for Webmasters
हरियाणा

हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला- SC कर्मचारियों को मिलेगा ‘प्रमोशन में आरक्षण’…CM खट्टर ने किया ऐलान

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने फतेहाबाद जिले के गांव रसूलपुर में बनने वाले मेडिकल कॉलेज का नाम भी संत रविदास के नाम पर रखने का ऐलान किया. इसके अलावा उन्होंने कहा कि सिरसा स्थित चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय में संत रविदास के नाम पर एक पीठ स्थापित की जाएगी, ताकि उनके जीवन का अध्ययन कर उनके विचारों का प्रचार- प्रसार किया जा सके.

ये भी पढ़ें– GST Council Meeting: 18 फरवरी को होगी जीएसटी काउंसिल की बैठक, इन मसलों पर चर्चा संभव

जींद: हरियाणा में अनुसूचित जाति (SC) के सरकारी कर्मचारियों को पदोन्नति में आरक्षण​ मिलेगा. इसके लिए सरकार 3 महीने में कोटा फिक्स करेगी. संत रविदास की 646वीं जयंती के उपलक्ष्य में जींद के नरवाना में आयोजित एक राज्य स्तरीय समारोह को बतौर चीफ गेस्ट संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने यह घोषणा की. इसके अलावा हरियाणा के मुख्यमंत्री ने यह भी ऐलान किया कि एससी समुदाय के जो लोग उद्योग स्थापित करना चाहते हैं, उन्हें उद्योगों के लिए जमीन खरीदने पर 20% की छूट मिलेगी. इसके अलावा अनुसूचित जाति समुदाय के लोगों को व्यवसाय करने के लिए ऋण लेने पर 20% की अतिरिक्त ब्याज छूट भी मिलेगी.

ये भी पढ़ें– Indian Railways: सीनियर सिटीजन को स्‍लीपर और 3rd AC में म‍िलेगी छूट? रेल मंत्री ने संसद में द‍िया जवाब

मुख्यमंत्री ने फतेहाबाद जिले के गांव रसूलपुर में बनने वाले मेडिकल कॉलेज का नाम भी संत रविदास के नाम पर रखने का ऐलान किया. इसके अलावा उन्होंने कहा कि सिरसा स्थित चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय में संत रविदास के नाम पर एक पीठ स्थापित की जाएगी, ताकि उनके जीवन का अध्ययन कर उनके विचारों का प्रचार- प्रसार किया जा सके. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि पीपली के पास संत रविदास का स्मारक बनाने के लिए जमीन की पहचान हो गई है. उन्होंने बताया कि स्मारक के पास एक स्कूल और छात्रावास भी स्थापित किया जाएगा.

ये भी पढ़ें– Adani Group के कर्ज पर RBI ने दी सफाई, कहा- देश का बैंकिंग सिस्टम बेहद मजबूत और स्थिर

मनोहर लाल खट्टर ने अनुसूचित जाति के लोगों को लघु एवं सूक्ष्म उद्योग लगाने के लिए जमीन खरीद पर दी जाने वाली छूट भी 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 20 प्रतिशत करने की घोषणा की. मुख्यमंत्री ने कहा कि अनुसूचित जाति के युवाओं को स्वरोजगार व उद्यमिता में बढ़ावा देने के लिए बैंकों के अलावा सरकार की ओर से वित्तीय सहायता प्रदान करने हेतु एक ‘कैपिटल फंड’की स्थापना की जाएगी. उन्होंने नरवाना में संत रविदास धर्मशाला के जीर्णोद्धार के लिए 21 लाख रुपये देने की घोषणा की. मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर 29 करोड़ रुपये की सात परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top