All for Joomla All for Webmasters
ऑटो

Royal Enfield ने मार ली बाजी! तूफानी अंदाज में बेची इतनी बाइक्स, देखती रह गईं Hero-Honda

royal-enfield

Best selling bikes: टॉप 6 ब्रैंड्स में हीरो मोटोकॉर्प, होंडा, टीवीएस मोटर, बजाज ऑटो, एनफील्ड और सुजुकी शामिल हैं. जहां हीरो मोटोकॉर्प पहले और होंडा दूसरे पायदान पर रही हैं. वहीं पांचवें पायदान पर रहकर भी रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) ने जबर्दस्त बिक्री की है.

ये भी पढ़ें– GST Council Meeting: 18 फरवरी को होगी जीएसटी काउंसिल की बैठक, इन मसलों पर चर्चा संभव

Royal Enfield Sales: जनवरी महीने में टॉप 6 बाइक कंपनियों की बिक्री 11,17,990 यूनिट रही है, जो पिछले साल जनवरी 2022 के मुकाबले 2.80 फीसदी ज्यादा है. टॉप 6 ब्रैंड्स में हीरो मोटोकॉर्प, होंडा, टीवीएस मोटर, बजाज ऑटो, एनफील्ड और सुजुकी शामिल हैं. जहां हीरो मोटोकॉर्प पहले और होंडा दूसरे पायदान पर रही हैं. वहीं पांचवें पायदान पर रहकर भी रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) ने जबर्दस्त बिक्री की है. कंपनी ने ग्रोथ के मामले में बाकी सभी कंपनियों को पछाड़ दिया और 36 फीसदी से ज्यादा की ईयरली ग्रोथ (YoY) दर्ज की है. 

ये भी पढ़ें– गदर मचा रहा वीडियो गेम वाला Smartphone कवर, फोन की बैटरी खत्म किए बगैर होगा टाइम पास

इसी तरह दूसरे पायदान पर रही होंडा टूव्हीलर्स की बिक्री भी सालाना तौर पर 11.76 प्रतिशत घटी है. कंपनी ने बीते महीने 2,78,143 यूनिट्स की बिक्री की है, जो जनवरी 2022 में 2,78,143 यूनिट्स थी. वहीं टीवीएस मोटर्स ने जनवरी 2023 में 2,16,471 यूनिट के साथ 29 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की और बजाज ऑटो की बिक्री 3.34 प्रतिशत बढ़कर 1,40,028 यूनिट हो गई. 

ये भी पढ़ें– क्या बजट के बाद सस्ते हो जाएंगे स्मार्टफोन? कितनी कम होगी कीमत और क्या है फार्मूला? जानिए

Royal Enfield की ताबड़तोड़ बिक्री 
टॉप 6 कंपनियों में सबसे ज्यादा ग्रोथ रॉयल एनफील्ड ने दर्ज की है. कंपनी ने जनवरी 2023 में  67,702 यूनिट्स की बिक्री की है. इस तरह कंपनी ने जनवरी 2022 में बेची गईं 49,726 यूनिट्स के मुकाबले 36.15 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की है. रॉयल एनफील्ड भारत में Classic 350 से लेकर, Hunter 350, Bullet 350, Classic 500 जैसी बाइक्स की बिक्री करती है. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top