पर्थ स्कॉर्चर्स के तेज गेंदबाज एंड्रयू टाई ने एक खास उपलब्धि हासिल कर ली है. वह टी20 प्रारूप में सबसे तेज 300 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने अफगानिस्तान के होनहार स्पिनर राशिद खान को पछाड़ा है.
नई दिल्ली. बिग बैश लीग 2023 (Big Bash League 2023) का फाइनल मुकाबला 4 फरवरी को पर्थ स्कॉर्चर्स (Perth Scorchers) और ब्रिसबेन हीट (Brisbane Heat) के बीच ऑप्टस स्टेडियम में खेला गया. इस रोमांचक मुकाबले में पर्थ की टीम को चार गेंद शेष रहते पांच विकेट से बड़ी जीत मिली. मैच के हीरो कैप्टन एश्टन टर्नर (Ashton Turner) रहे. उन्होंने टीम के लिए पांचवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 32 गेंद में 165.62 की स्ट्राइक रेट से 53 रन की विस्फोटक अर्द्धशतकीय पारी खेली. इस बीच उनके बल्ले से पांच चौके एवं दो बेहतरीन छक्के निकले.
ये भी पढ़ें– IND vs AUS: टेस्ट सीरीज के लिए टीम में शामिल ये 2 विकेटकीपर, Playing 11 में किसे मौका देंगे कप्तान रोहित!
एंड्रयू टाई ने हासिल की खास उपलब्धि:
मैच के दौरान पर्थ स्कॉर्चर्स के तेज गेंदबाज एंड्रयू टाई (Andrew Tye) ने एक खास उपलब्धि हासिल की. वह टी20 प्रारूप में सबसे तेज 300 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने अफगानिस्तान के होनहार स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) को पछाड़ा है. टाई ने इस खास उपलब्धि को 211 मुकाबलों में प्राप्त किया है. वहीं राशिद ने 300 विकेट प्राप्त करने के लिए 213 टी20 मुकाबले खेले थे.
बिग बैश लीग में सर्वाधिक विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बने एंड्रयू टाई:
यही नहीं एंड्रयू टाई बिग बैश लीग में सर्वाधिक विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज भी बन गए हैं. उन्होंने प्रतिष्ठित लीग में साल 2014 से अबतक 101 मुकाबले खेले हैं. इस बीच उनको 100 पारियों में 19.49 की औसत से 144 सफलता हाथ लगी है. पहले नंबर पर सीन एबॉट का नाम आता है. एबॉट ने बिग बैश लीग में सर्वाधिक 154 विकेट चटकाए हैं.
ये भी पढ़ें– IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया से पहले ये 4 गेंदबाज लेंगे टीम इंडिया की कड़ी परीक्षा, BCCI ने चली बड़ी चाल
फाइनल मुकाबले में एंड्रयू टाई का प्रदर्शन:
बिग बैश लीग के फाइनल मुकाबले में टाई के प्रदर्शन के बारे में बात करें तो उन्होंने टीम के लिए कुल चार ओवरों की गेंदबाजी की. इस बीच उन्होंने 10.50 की इकोनॉमी से 42 रन खर्च करते हुए जेम्स बाजले के रूप में एकमात्र सफलता प्राप्त की.