सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों में से 9 के मार्केट कैप में बीते सप्ताह सामूहिक रूप से 1.88 लाख करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई. सबसे अधिक लाभ में आईटीसी रही. एफएमसीजी सेक्टर की इस दिग्गज कंपनी का मार्केट वैल्युएशन 43,321.81 करोड़ रुपये बढ़कर 4,72,353.27 करोड़ रुपये हो गया.
ये भी पढ़ें– 7th Pay Commission: DA को लेकर आ गया बड़ा अपडेट, होली के मौके पर कर्मचारियों को मिल सकती है खुशखबरी
नई दिल्ली. लगातार गिरावट के बाद शेयर बाजार में तेजी का रुख देखने को मिला. बजट 2023 पेश होने के बाद उतार-चढ़ाव दिखाते हुए बीते शुक्रवार को मार्केट बड़ी तेजी के साथ हरे निशान में बंद हुए. सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों में से 9 के बाजार पूंजीकरण (Market Capitalization) में बीते सप्ताह सामूहिक रूप से 1.88 लाख करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई. सबसे अधिक लाभ में आईटीसी (ITC Share) रही.
बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,510.98 अंक या 2.54 प्रतिशत के लाभ में रहा. बीते सप्ताह में आईटीसी का मार्केट वैल्युएशन 43,321.81 करोड़ रुपये बढ़कर 4,72,353.27 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. इन्फोसिस (Infosys Share) का बाजार पूंजीकरण 34,043.38 करोड़ रुपये बढ़कर 6,72,935.25 करोड़ रुपये रहा.
ये भी पढ़ें– Saving Scheme: सुकन्या समृद्धि योजना को लेकर आया बड़ा अपडेट, लोगों की ये उम्मीद नहीं हो पाई पूरी
बैंकिंग और आईटी कंपनियों का मार्केट कैप बढ़ा
आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank Share) का मार्केट कैप 32,239.66 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 6,02,749 करोड़ रुपये पर और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS Share) का 26,143.92 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ 12,74,026.80 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.
एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank Share) का बाजार पूंजीकरण 23,900.84 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ 9,25,188.45 करोड़ रुपये तथा भारती एयरटेल का 10,432.23 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 4,42,015.45 करोड़ रुपये रहा.
ये भी पढ़ें– Budget 2023-24: PF, सुकन्या योजना, पोस्ट ऑफिस स्कीम और अन्य योजनाओं के लिए बजट में क्या मिला
FMCG कंपनियों ने भी दिखाया दम
हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार मूल्यांकन 7,988.61 करोड़ रुपये बढ़कर 6,21,678.35 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. एचडीएफसी की बाजार हैसियत 6,503.28 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ 4,92,313.07 करोड़ रुपये रही. भारतीय स्टेट बैंक (SBI Share) का बाजार पूंजीकरण 3,792.96 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 4,85,900.49 करोड़ रुपये रहा. हालांकि, रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार मूल्यांकन 5,885.97 करोड़ रुपये घटकर 15,75,715.14 करोड़ रुपये रह गया.
शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही. उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी, एसबीआई, आईटीसी और भारती एयरटेल का स्थान रहा.