Bihar News: होटल के बाहर खड़ी जायलो कार से चालक का शव मिलने के बाद सनसनी फैल गई. लोग हैरान है कि जिस कार में उसका चालक सोया था उसकी मौत कैसे हो गई. आशंका जताया जा रहा है कि चालक की मौत दम घुटने के कारण हुई होगी.
ये भी पढ़ें– PM Kisan: किन लोगों को मिलेगा पीएम किसान की 13वीं किस्त का पैसा? ऐसे करें चेक
जमुई. शहर के एक होटल के बाहर खड़ी जायलो कार (Xylo) से चालक का शव मिलने के बाद सनसनी फैल गई. लोग हैरान है कि जिस कार में उसका चालक सोया था उसकी मौत कैसे हो गई. आशंका जताया जा रहा है कि चालक की मौत दम घुटने के कारण हुई होगी. मृत चालक का नाम किशन लोहार बताया गया है, जो कि बंगाल के फरीदपुर का रहने वाला था. वैसे कार में चालक की मौत की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस शव को अपने कब्जे में लेते हुए छानबीन में जुट गई है.
जानकारी के अनुसार पश्चिम बंगाल से आया कुमार राहुल नाम का एक शख्स अपनी बहन प्रियंका के साथ शहर के होटल में ठहरा हुआ था. जिस कार से शख्स जमुई आया था. वह होटल के बाहर रात में खड़ी थी और उसी में चालक सोया था. रविवार की सुबह जब होटल के गार्ड ने कार को होटल के गेट से अलग कर खड़ी करने के लिए चालक को जगाया तो वह नहीं उठा.
ये भी पढ़ें– राजस्थान: बेटे ने पिता को पलंग से पटककर मार डाला, शव को दे दी समाधि, कहा-पत्नी से छेड़छाड़ की थी
कार में मच्छर मारने वाली अगरबत्ती के टुकड़े
काफी देर तक चालक को कार से उठाने का प्रयास किया गया जब कार का दरवाजा तोड़कर देखा गया तो पता चला कि चालक मृत पड़ा हुआ है. फिर इसकी सूचना नगर थाना पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की. लिंग के दौरान यह देखा गया कि चालक कार में सोए अवस्था में है और कार में मच्छर मारने वाली अगरबत्ती के टुकड़े और राख है. कार में चालक का मोबाइल भी सही सलामत रखा हुआ था.
भाड़े पर कार लेकर बंगाल से आया था जमुई
बताया जा रहा है कि कार चालक रात में मच्छर मारने वाली अगरबत्ती जला कर सोया था, आशंका जताया जा रहा है कि कार का शीशा बंद होने के कारण, उसी अगरबत्ती के धुंए से दम घुटने से मौत हुई होगी, घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है. जिस कार से उसके चालक की शव बरामद हुआ है. उस कार से जमुई पहुंचकर होटल में ठहरे कुमार राहुल ने बताया कि वह भाड़े पर कार लेकर बंगाल से जमुई आया था.
ये भी पढ़ें– Delhi Traffic Advisory: संत रविदास जयंती पर ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, घर से निकलने से पहले चेक करें लिस्ट
उसके बहन प्रियंका कुमारी के नौकरी को लेकर लक्ष्मीपुर थाना में वेरिफिकेशन का काम करवाने आया था. मामले में नगर थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मच्छर मारने वाली अगरबत्ती के धुंए से दम घुटने की के कारण मौत की आशंका है, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, पुलिस छानबीन कर रही है।