Turkey Syria Earthquake Latest Update. तुर्की-सीरिया में आए विनाशकारी भूकंप में सैकड़ों लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मौत का आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है. अभी भी कई लोग लापता हैं, हजारों घायल हो गए हैं. अब तुर्की-सीरिया की मदद के लिए भारत आगे आया है. रेस्क्यू ऑपरेशन में मदद करने के लिए NDRF की दो स्पेशल टीमों को रवाना किया जाएगा.
ये भी पढ़ें– पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे India Energy Week 2023 का शुभारंभ, प्लास्टिक बोतल से बनी यूनिफॉर्म करेंगे लॉन्च
Turkey Syria Earthquake. तुर्की (Turkey) और सीरिया (Syria) में सोमवार तड़के आए 7.8 तीव्रता के भीषण भूकंप से तबाही का मंजर है. तुर्की में भूकंप (Turkey-Syria Earthquake) से अब तक 300, तो सीरिया में 320 मौतों की पुष्टि हुई है. फिलहाल बड़े पैमाने पर बचाव और राहत कार्य किया जा रहा है. माना जा रहा है कि मौतों का आंकड़ा और बढ़ सकता है. अभी भी कई लोग लापता हैं, सैकड़ों लोग घायल हो गए हैं. भूकंप की तबाही झेल रहे तुर्की और सीरिया की मदद के लिए अब भारत ने मदद का हाथ बढ़ाया है. प्रधानमंत्री कार्यालय की अगुआई में सोमवार को हुई उच्चस्तरीय बैठक में तुर्की को मदद पहुंचाने का फैसला लिया गया है. तुर्की सरकार के समन्वय से राहत सामग्री के साथ NDRF और चिकित्सा दलों को भेजने की तैयारी की जा रही है.
स्पेशल रेस्क्यू टीम में प्रशिक्षित डॉग स्क्वॉड और जरूरी उपकरणों के साथ 100 कर्मियों वाली एनडीआरएफ की दो टीमें भूकंप प्रभावित क्षेत्र में जाने के लिए तैयार हैं. आवश्यक दवाओं के साथ प्रशिक्षित डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टॉफ के साथ मेडिकल टीमें भी रवाना होंगी.
ये भी पढ़ें– Delhi Traffic Advisory: संत रविदास जयंती पर ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, घर से निकलने से पहले चेक करें लिस्ट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रकट की संवेदना
बेंगलुरु में एक कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हम सभी तुर्की में आए विनाशकारी भूकंप को देख रहे हैं. तुर्की के पास के देशों में भी नुकसान की आशंका है. भारत के 140 करोड़ लोगों की सहानुभूति सभी भूकंप प्रभावित लोगों के साथ है. इसके अलावा पीएम मोदी ने कहा कि भारत भूकंप प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए तैयार है.
रूस ने की मदद की पेशकश
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने सोमवार को सीरिया और तुर्की में आए भयंकर भूकंप के बाद मदद की पेशकश की है. बता दें कि दोनों देशों में 640 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. हजारों घायल हुए हैं. सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद के साथ रूस के करीबी रिश्ते हैं. वहां रूस की सेना की तगड़ी मौजूदगी है. पुतिन के तुर्की के राष्ट्रपति तैयप एर्दोवन के साथ भी मजबूत संबंध हैं. वहीं दक्षिणी तुर्की में भीषण भूकंप से प्रभावित इलाकों तक पहुंचने के लिए तुर्की के रक्षा मंत्रालय ने एयर फोर्स को बचाव दलों को जल्द से जल्द मौके पर पहुंचाने के लिए एक एयर कॉरिडोर बनाया है. तुर्की की एयरफोर्स ने अपने विमानों को मेडिकल दल, खोज और बचाव दलों और उनके वाहनों को भूकंप से तबाह इलाकों में भेजने के लिए जुटाया है.