All for Joomla All for Webmasters
हेल्थ

4 संकेत बताते हैं धमनियों में हो चुका है कोलेस्ट्रॉल का हमला, अभी से कर लें ये काम, बाद में नहीं पड़ेगा पछताना

Cholesterol Sign and Symptoms: शरीर में दो तरह के कोलेस्ट्रॉल होते हैं. एक कोलेस्ट्रॉल तो शरीर के लिए बहुत फायदेमंद है जबकि दूसरा कोलेस्ट्रॉल बहुत गंदा होता है जो हार्ट में खून पहुंचाने वाली धमनियों को ब्लॉक करने लगता है. कोलेस्ट्रॉल बढ़ने के संकेत शुरू से दिखाई देने लगते हैं. इसे पहचानना जरूरी है.

High Cholesterol Symptoms: कोलेस्ट्रॉल इंसान के लिए बहुत ही जरूरी चीज है. यह एक तरह का फैट हा जो चिपचिपा मोम की तरह होता है. कोलेस्ट्रॉल के कारण शरीर में कई हार्मोन और सेल मेंब्रेन बनते हैं. आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि अगर कोलेस्ट्रॉल शरीर में न रहे तो हम बहुत दिनों तक जिंदा ही नहीं रह पाएंगे. कोलेस्ट्रॉल शरीर में टेस्टोस्टेरोन, एस्ट्रोजेन हार्मोन सहित कई हार्मोन को बनाता है. इसके अलावा मेटाबोलिज्म को बूस्ट करने के लिए कोलेस्ट्रॉल की जरूरत पड़ती है. इतना फायदेमंद होने के बावजूद कोलेस्ट्रॉल जीवन को खतरे में भी डाल देता है. दरअसल, दो तरह के कोलेस्ट्रॉल होते हैं. एलडीएल यानी बैड कोलेस्ट्रॉल यदि बढ़ जाए तो हमारे लिए यह दुश्मन बन जाता है.

ये भी पढ़ें– Health Tips: पेट के बल सोने की है आदत? हो सकते हैं ये बड़े नुकसान

बैड कोलेस्ट्रॉल का हमला बहुत ही चुपके से होता है. हालांकि शरीर में कुछ ऐसे संकेत दिखते हैं जिसके आधार पर आप यह अनुमान लगा सकते हैं कि शरीर में कोलेस्ट्रॉल का हमला होने ही वाला है. इसके लिए यह जानना जरूरी है कि ये संकेत कौन-कौन से हैं.

ये संकेत हैं कोलेस्ट्रॉल बढ़ने के

1. हाथ और पैरों में सुन्नपन और सूजन होना- टीओआईकी खबर के मुताबिक शरीर में जब बैड कोलेस्ट्रॉल बढ़ता है तो इसका असर हाथ-पैर पर दिखने लगता है. बैड कोलेस्ट्रॉल बढ़ने पर हाथ और पैरों में खून की सप्लाई कम होने लगती है. इससे नसों का रंग बदलने लगता है और इनमें सूजन तथा सुन्नापन आने लगता है. इससे काफी दर्द भी होता है. हाथ और पैर कमजोर भी होने लगते हैं.

2. स्किन में रैशेज आने लगते हैं-बैड कोलेस्ट्रॉल बढ़ने से खून की नलिकाओं में चिपचिपा पदार्थ जमने लगता है. यह स्किन पर रैशेज या उभारत लाता है. यह रैशेज शरीर के कई अंगों में दिखते हैं. इससे आपकी आंखों के नीचे, बैक में, पैर में और हथेली में उभार दिखने लगते हैं.

ये भी पढ़ें– चाय के साथ इन चीजों को खाने से डैमेज हो सकता है लिवर, जिंदगीभर झेलनी पड़ सकती है एसिडिटी की समस्या

3. नाखून खराब होने लगते है-जब खून में ज्यादा कोलेस्ट्रॉल जमने लगता है तो यह धमनियों को पतला कर देता है. इससे शरीर के विभिन्न अंगों तक खून नहीं पहुंचता है. नाखून भी इसका शिकार हो जाता है. इसके कारण नाखून में डार्क लाइन बनने लगती है. कभी-कभी नाखून फटने लगते हैं. वहीं नाखूनों पतले और रंग में भूरे होने लगते हैं.

4.आंखों के आसपास पीले धब्बे-कोलेस्ट्रॉल बढ़ने पर आंखों के आसपास पीले धब्बे बनने लगते हैं. बहुत ज्यादा बैड कोलेस्ट्रॉल बढ़ जाए तो ये धब्बे नाक तक पहुंच जाते हैं. इसे जेंथेप्लाज्मा पलपेब्रारम (एक्सपी) कहते हैं.

कोलेस्ट्रॉल न बढ़े, इसके लिए क्या करें
कोलेस्ट्रॉल न बढ़े, इसके लिए 20 साल की उम्र से ही खान-पान को हेल्दी बना लें और बुरी आदतों को छोड़ दें. जैसे सिगरेट, शराब, प्रोसेस्ड फूड, पिज्जा बर्गर, पैकेटबंद चीजें आदि का सेवन एकदम सीमित कर दें. हेल्दी फूड खाएं. जैसे कि सीजनल हरी सब्जी, साबुत अनाज, फल आदि का सेवन बढ़ा दें. नियमित एक्सरसाइज से गुड कोलेस्ट्रॉल को बढ़ाया जा सकता है. तली-भुनी चीजों, स्मोक और शराब से परहेज करके भी गुड कोलेस्ट्रॉल को बढ़ाया जा सकता है. अगर गुड कोलेस्ट्रॉल कम हो गया है तो डॉक्टर कुछ दवाइयों के माध्यम से भी इसे बढ़ाने की सलाह देते है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top