Bus Fare Hike: उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने रोडवेज की बसों के किराये में 25 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी की है. इस बढ़ोतरी के बाद रोडवेज से प्रति किमी किराया अब 1.05 रुपये से बढ़कर 1.30 रुपये हो गया.
Bus Fare Hike: यूपी राज्य परिवहन निगम की बसों से सफर करने वाले यात्रियों को बड़ा झटका लगा है. उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने रोडवेज की बसों के किराये में 25 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी की है. इस बढ़ोतरी के बाद रोडवेज से प्रति किमी किराया अब 1.05 रुपये से बढ़कर 1.30 रुपये हो गया. आपको बता दें कि इससे पहले बसों के किराये में इजाफा 1 जनवरी 2020 को हुआ था.
ये भी पढ़ें– Turkey Syria Earthquake: NDRF, मेडिकल टीम और डॉग स्क्वॉड… भूकंप से तबाह तुर्की की मदद के लिए भारत ने बढ़ाया हाथ
डीजल की बढ़ी कीमत के चलते बढ़ा बस का किराया
यूपी राज्य परिवहन निगम के मुताबिक, डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के चलते बस किराये में इजाफा हुआ है. डीजल के दाम बढ़ने के कारण ऑपरेशनल कॉस्ट में बढ़ोतरी की वजह से निगम द्वारा किराय बढ़ाए जाने का प्रस्ताव तैयार किया गया.
यूपी राज्य परिवहन निगम का कहना है कि किराया बढ़ने से होने वाली कमाई से निगम अपनी संचालन लागत को वहन करने के साथ-साथ 31 दिसंबर 2023 तक खुद के संसाधनों से करीब 3000 BS-6 मॉडल की नई बसें और वर्ष 2024 तक 2000 नई बसें खरीद कर निगम बस बेड़े में जोड़ेगा. बता दें कि निगम के बस बेड़े में औसत आयु लगभग 7.62 वर्ष है, जिसे 5 वर्ष से कम करने का लक्ष्य रखा गया है.
इसके अलावा, निगम वर्कशॉप को भी नई तकनीक की बसों के रख-रखाव के लिए अपग्रेड करने, वर्कशॉप की स्थिति में भी सुधार करने और नई तकनीक की बसों के रख-रखाव के लिए टूल और प्लांट स्थापित कराया जा सकेगा.
ये भी पढ़ें– पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे India Energy Week 2023 का शुभारंभ, प्लास्टिक बोतल से बनी यूनिफॉर्म करेंगे लॉन्च
इतना हुआ AC बसों का किराया
बसों के किराये में बढ़ोतरी से निगम की एसी बसों के किराये में भी बढ़ोतरी हुई है. जनरथ बस 3×2 का किराया 163.86 पैसे, जनरथ बस 2×2 का किराया 193.76 पैसे, एसी स्लीपर बस का किराया 258.78 पैसे और वाल्वो बसों का किराया 286.14 पैसे प्रति यात्री प्रति किलो मीटर हो गया है. किराये में इस बढ़ोतरी के बाद भी उत्तर प्रदेश परिवहन निगम का किराया उत्तराखंड, महाराष्ट्र और हिमाचल प्रदेश राज्य से कम ही है.