नई दिल्ली, टेक डेस्क। अगर आप भी टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट की सेवाओं का लाभ उठाते हैं तो आपके लिए एक नई अपडेट लेकर आए हैं। दरअसल माइक्रोसॉफ्ट के यूजर इस नई अपडेट के बाद निराश हो सकते हैं। कंपनी ने ऐलान किया है कि यूजर्स माइक्रोसॉफ्ट टीम्स की सेवाओं का लाभ 12 अप्रैल 2023 के बाद मुफ्त में नहीं उठा सकेंगे।
माइक्रोसॉफ्ट ने कहा है कि टीम्स फ्री वर्जन (Teams free version) ऐप को बंद कर दिया जाएगा। जानकारी हो कि टीम्स माइक्रोसॉफ्ट का बिजनेस कम्युनिकेशन प्लेटफॉर्म है।
ये भी पढ़ें–Ration Card: आपका डीलर भी कम देता है राशन? एक ही दिन में आ जाएगा लाइन पर, आपको करना होगा ये काम
माइक्रोसॉफ्ट टीम्स की सेवाओं को ऐसे रखा जा सकेगा जारी
हालांकि, माइक्रोसॉफ्ट ने केवल फ्री सेवाओं को खत्म करने की बात की है। वे यूजर्स जो भविष्य में माइक्रोसॉफ्ट टीम्स की सेवाओं का लाभ जारी रखना चाहते हैं, उन्हें इसके लिए पे करने की जरूरत होगी। कंपनी ने जानकारी दी है कि यूजर्स Microsoft Teams Essentials को अपग्रेड कर इस सेवा का लाभ उठा सकेंगे।
Microsoft Teams Essentials को अपग्रेड करने के लिए यूजर्स से 110 रुपये per user/month लिए जाएंगे। Microsoft Teams Essentials अपग्रेड करते ही यूजर्स अपनी चैट्स, मीटिंग्स, चैनल और दूसरी जानकारियों को सहेज कर रख सकेंगे।
पेड सर्विस में मिलेंगे ये सुविधाएं
यूजर्स के लिए सर्विस पेड होने के बाद उन्हें तीस घंटों तक की अनलिमिटेड ग्रुप मीटिंग (हर मीटिंग में 300 पार्टिसिपेंट्स) की सुविधा मिलेगी। यूजर के पास 10 जीबी का क्लाउड स्टोरेज भी मौजूद होगा। बीते महीने ही कंपनी ने माइक्रोसॉफ्ट टीम के कुछ फीचर्स को फ्री वर्जन से हटा कर प्रीमियम वर्जन में देने का ऐलान किया था, जिसमें ट्रांसलेटेड कैप्शन, कस्टम टूगेदर मोड सीन्स और वर्चुअल अपॉइमेंट फीचर शामिल थे।
ये भी पढ़ें– Senior Citizens के लिए आई अच्छी खबर, अब मुफ्त में करें हवाई सफर, सरकार ने किया ऐलान!
दरअसल माइक्रोसॉफ्ट ने बीते महीने के आखिर में ही खुलासा किया था कि टीम के कुछ फीचर्स टीम्स लाइसेंस से टीम्स प्रीमियम लाइसेंस में शिफ्ट करने की योजना है। कहा गया था कि बदलाव फरवरी में किए जाएंगे क्योंकि तब तक प्रीमियम एडिशन को लॉन्च किया जाना बाकि था।