All for Joomla All for Webmasters
टेक

Whatsapp Update: यूजर्स कर सकेंगे वॉइस स्टेट्स अपडेट, जानिए क्या नए फीचर्स लेकर आ रहा है व्हाट्सएप

पॉपुलर चैटिंग और कॉलिंग एप, व्हाट्सएप कई नई सर्विसेज को शुरू कर रहा है. अब यूजर्स अपने स्टेट्स पर पर वॉइस मैसेज शेयर कर सकेंगे. एक बार स्टेट्स शेयर करने के बाद, चैट लिस्ट और दूसरी जगहों पर प्रोफ़ाइल फ़ोटो के चारों ओर रिंग दिखाई देगी. व्हाट्सएप ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इसकी जानकारी दी है.

ट्वीट में व्हाट्सएप ने लिखा कि उनके स्टेटस फीचर में कुछ रोमांचक अपडेट जोड़े गए हैं. साथ ही, उन्होंने यूजर्स से वॉइस स्टेट्स शेयर कर इस पर रिव्यू मांगा है. अब आप आसानी से अपने स्टेटस पर वॉयस मैसेज रिकॉर्ड और शेयर कर सकते हैं

स्टेट्स पर दे सकते हैं रिएक्शन 

यूजर्स अब अपने प्रियजनों को यह भी दिखा सकते हैं कि वे कैसा महसूस कर रहे हैं. क्योंकि व्हाट्सएप में अब स्टेट्स पर रिएक्शन देने का फीचर भी एक्टिव हो गया है. 

ये भी पढ़ें– Pension Scheme: सरकार ने शुरू की एक और पेंशन योजना, कर्मचार‍ियों को म‍िलेगा OPS से ज्‍यादा फायदा!

व्हाट्सएप का कहना है कि आप उन कॉन्टेक्ट्स को चुन सकते हैं जो आपका व्हाट्सएप स्टेटस देख सकते हैं. आप अपनी चुनी हुई ऑडियंस को स्टेट्स दिखा सकते हैं और आपके स्टेट्स पर शएयर किए गए लिंक्स को लिंक प्रिव्यू के साथ देखना आसान होगा. 

जारी होगा व्हाट्सएप बीटा 

इस बीच, कंपनी चुनिंदा यूजर्स के लिए एक नई सर्विस भी शुरू कर रही है जो उन्हें चैट के भीतर 100 मीडिया तक साझा करने की अनुमति देती है. WaBetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप Android 2.23.4.3 के लिए व्हाट्सएप बीटा जारी कर रहा है जिसमें यह फीचर होगा. 

ये भी पढ़ें– Senior Citizens के लिए आई अच्छी खबर, अब मुफ्त में करें हवाई सफर, सरकार ने किया ऐलान!

एप के बीटा प्रोग्राम में नामांकित यूजर्स व्हाट्सएप को लेटेस्ट वर्जन में अपडेट करने के बाद एक बार में 100 मीडिया फाइल जैसे फोटो, वीडियो आदि तक साझा कर सकेंगे. अपडेट Google Play Store पर उपलब्ध है. यह सर्विस वर्तमान में व्हाट्सएप के एंड्रॉइड बीटा यूजर्स के लिए उपलब्ध है. निकट भविष्य में इसे और अधिक यूजर्स के लिए रोल आउट किया जाएगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top