All for Joomla All for Webmasters
हेल्थ

शरीर में दिखाई देने वाले ये संकेत हो सकते हैं स्लिप डिस्क के लक्षण

जब व्यक्ति को स्लिप डिस्क की समस्या होती है तो लक्षणों के रूप में शरीर को संकेत मिलते हैं. ऐसे में लोगों को इन संकेतों के बारे में पता होने जरूरी हैं, जानते हैं इनके बारे में…

बता दें कि स्लिप डिस्क की समस्या बहुत ही दर्दनाक समस्या होती है. हड्डियों को लचीला बनाने के लिए छोटी-छोटी सॉफ्ट डिस्क मौजूद होती हैं, जिनके टूटने पर व्यक्ति को स्लिप डिस्क की समस्या हो सकती है. यह समस्या होने पर व्यक्ति को कुछ लक्षण नजर आ सकते हैं. ऐसे में लोगों को इन लक्षणों के बारे में पता होना जरूरी है. आज का हमारा लेख इसी विषय पर है. आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि स्लिप डिस्क की समस्या होने पर कौन से लक्षण नजर आ सकते हैं. पढ़ते हैं आगे…

ये भी पढ़ें– रात को सोने से पहले करें ये काम, मोटापे से मिल सकता है छुटकारा

स्लिप डिस्क के लक्षण

स्लिप डिस्क होने पर हाथों और पैरों में बहुत तेज दर्द महसूस हो सकता है, जिसके कारण व्यक्ति के रोजमर्रा के कार्य प्रभावित हो सकते हैं.

जब व्यक्ति को स्लिप डिस्क की समस्या होती है तो इसके कारण व्यक्ति को चलने फिरने में भी दिक्कत महसूस हो सकती है. इसके कारण व्यक्ति की जीवन शैली प्रभाव पड़ सकता है.

जब व्यक्ति को समस्या हो जाती है इसके कारण मांसपेशियों में कमजोरी आ जाती है. साथ ही रात के समय में व्यक्ति को दर्द महसूस हो सकता है.

किसी व्यक्ति को जब ये समस्या हो जाती है तो उसे रीढ़ की हड्डी में तेज दर्द महसूस हो सकता है, जिसके कारण उसे बैठने में परेशानी हो सकती है.

ये भी पढ़ें– हाई यूरिक एसिड के मरीज भूलकर भी न खाएं 4 फूड्स, किडनी फेलियर का बढ़ता है खतरा, तुरंत बनाएं दूरी

किसी व्यक्ति को स्लिप डिस्क की समस्या होती है तो उसके पैरों में झनझनाहट महसूस होने लगती है. इसके अलावा पैरों में सुन्नता और ब्लड फ्लो धीमा होने की समस्या भी होने लगती है.

नोट – ऊपर बताए गए बिंदुओं से पता चलता है कि हमारे शरीर से मिलने वाले कुछ संकेत या लक्षण इस बात की तरफ इशारा करते हैं कि व्यक्ति को स्लिप डिस्क की समस्या हो गई है. ऐसे में समय रहते इस समस्या का इलाज करवाना जरूरी है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top