Interest Rate Hike: बैंक में गाढ़ी कमाई जमा रखने वालों के लिए खुशखबरी है. दरअसल, 102 साल पुराने तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम के एफडी पर इंटरेस्ट रेट्स बढ़ा दिए हैं.
नई दिल्ली. देश के 102 साल पुराने तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक (Tamilnad Mercantile Bank) की स्थापना साल 1921 में हुई थी. इस बैंक के पूरे भारत में 509 ब्रांच हैं और 12 रीजनल ऑफिस हैं. बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम की फिक्स्ड डिपॉजिट यानी एफडी (FD) पर मिलने वाले ब्याज की दरों में बढ़ोतरी की है. बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, नई दरें आज, 10 फरवरी, 2023 से प्रभावी हैं.
ये भी पढ़ें– Air Asia Fine: टाटा की इस कंपनी पर DGCA ने लगाया तगड़ा जुर्माना, अफसरों पर भी गिरी गाज
बैंक ने कहा कि आरबीआई के बुधवार को रेपो रेट में 25 बेसिस प्वाइंट (0.25 फीसदी) बढ़ाकर 6.50 फीसदी करने के बाद ये फैसला लिया गया है. तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक के एफडी पर ग्राहकों को अधिकतम 8 फीसदी और वरिष्ठ नागरिकों को 8.50 फीसदी ब्याज ऑफर कर रहा है.
तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक की FD दरें
7 दिन से 14 दिन: आम जनता के लिए – 5.25 फीसदी; वरिष्ठ नागरिकों के लिए – 5.25 फीसदी
15 दिन से 29 दिन: आम जनता के लिए – 5.25 फीसदी; वरिष्ठ नागरिकों के लिए – 5.25 फीसदी
30 दिन से 45 दिन: आम जनता के लिए – 5.25 फीसदी; वरिष्ठ नागरिकों के लिए – 5.25 फीसदी
46 दिन से 60 दिन: आम जनता के लिए – 5.25 फीसदी; वरिष्ठ नागरिकों के लिए – 5.25 फीसदी
61 दिन से 90 दिन: आम जनता के लिए – 5.25 फीसदी; वरिष्ठ नागरिकों के लिए – 5.25 फीसदी
91 दिन से 120 दिन: आम जनता के लिए – 5.25 फीसदी; वरिष्ठ नागरिकों के लिए – 5.25 फीसदी
121 दिन से 179 दिन: आम जनता के लिए – 6 फीसदी; वरिष्ठ नागरिकों के लिए – 6 फीसदी
180 दिन से 270 दिन: आम जनता के लिए – 6 फीसदी; वरिष्ठ नागरिकों के लिए – 6 फीसदी
270 दिन से 365 दिन: आम जनता के लिए – 6 फीसदी; वरिष्ठ नागरिकों के लिए – 6.00 फीसदी
399 दिन: आम जनता के लिए – 8 फीसदी; वरिष्ठ नागरिकों के लिए – 8.50 फीसदी
1 साल: आम जनता के लिए – 7.25 फीसदी; वरिष्ठ नागरिकों के लिए – 7.75 फीसदी
1 साल से अधिक 20 महीना 20 दिन तक: आम जनता के लिए – 7.00 फीसदी; वरिष्ठ नागरिकों के लिए – 7.50 फीसदी
20 महीने से अधिक लेकिन 2 साल से कम: आम जनता के लिए – 7.00 फीसदी; वरिष्ठ नागरिकों के लिए – 7.50 फीसदी
2 साल से अधिक लेकिन 3 साल से कम: सामान्य जनता के लिए – 6.75 फीसदी; वरिष्ठ नागरिकों के लिए – 7.50 फीसदी
3 साल से 10 साल: आम जनता के लिए – 6.50 फीसदी; वरिष्ठ नागरिकों के लिए – 7.00 फीसदी
ये भी पढ़ें– MP government scheme: लाड़ली लक्ष्मी योजना में बेटियों को हुआ 25 हजार रुपये का फायदा, सरकार ने किया ऐलान
लगातार छठी बार रेपो रेट में बढ़ोतरी
बता दें कि रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने 8 फरवरी को लगातार छठीं बार रेपो रेट में बढ़ोतरी कर दी. मौद्रिक नीति बैठक के बाद उन्होंने कहा कि दुनियाभर में बढ़ती महंगाई का दबाव भारत पर भी है और इस पर पूरी तरह काबू पाने के लिए एक बार फिर कर्ज की ब्याज दरें बढ़ाना जरूरी हो गया है. हालांकि, इस बार रेपो रेट में सिर्फ 0.25 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है.