All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

ATM से पैसे निकालते समय हरी बत्ती का रखें ध्यान, वरना चुटकी में खाली हो सकता है पूरा खाता, कभी न करें ऐसी गलती

ATM कार्ड की मदद से पैसे निकालते समय आपकी जरा सी लापरवाही से बदमाश लाखों रुपये की वारदात को अंजाम दे सकते हैं. आप जब भी एटीएम से पैसे निकालने जाएं कुछ बातों का हमेशा ध्यान रखें और बहुत हद तक साइबर फ्रॉड के खतरे को कम कर देंगे.

नई दिल्ली. आजकल धोखाधड़ी के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. स्कैमर्स एटीएम से धोखाधड़ी की वारदात को भी अंजाम दे रहे हैं. एटीएम कार्ड की मदद से पैसे निकालते समय आपकी जरा सी लापरवाही से बदमाश लाखों रुपये की वारदात को अंजाम दे सकते हैं. कई बार लोगों के साथ कार्ड की अदला-बदली कर ऐसी धोखाधड़ी की जाती है तो कई बार एटीएम रूम का सीसीटीवी ही हैक कर लिया जाता है. इसके बाद वहां आने वाले लोगों के पासवर्ड व अन्य कार्ड डिटेल्स को फ्रॉड आसानी से देख लेते हैं और नागरिकों को तगड़ा चूना लगाते हैं. आप जब भी एटीएम से पैसे निकालने जाएं कुछ बातों का हमेशा ध्यान रखें और बहुत हद तक साइबर फ्रॉड के खतरे को कम कर देंगे.

ये भी पढ़ेंGovt Jobs 2023 : मेडिकल कॉलेज में 1974 स्टाफ नर्स की निकली भर्ती, 1 मार्च तक ऑनलाइन भरें फॉर्म

जब भी मशीन में कार्ड लगाने जाते हैं तो स्लॉट की लाइट का कलर देखें. अगर वह ग्रीन है तब तो ठीक है लेकिन अगर वह लाल रंग की बत्ती है या फिर कोई लाइट ही नहीं जल रही है तो वहां कार्ड न लगाएं. इसके अलावा अगर स्लॉट ढीला है तो भी वहां कार्ड न डालें. संभव है कि मेन स्लॉट के ऊपर डमी लगाया गया हो ताकि आपके कार्ड की जानकारी चुराई जा सके. आज कल ये तरीका भी बहुत चलन में है. इसे कार्ड क्लोनिंग कहा जाता है.

क्यों हाथ से ढकना चाहिए पिन नंबर?
दरअसल, कार्ड की क्लोनिंग के बाद ठगों को पिन नंबर की जरूरत होती है ताकि वह ट्रांजेक्शन कर सकें. अब इसके 2 तरीके हैं एक तो यह कि ठग आपके पीछे खड़ा होकर आपको पिन नंबर एंटर करते हुए देख ले, दूसरा तरीका है सीसीटीवी हैकर करके उसके जरिए आपका पिन जान लेना. इसलिए पिन एंटर करते समय आपको दूसरे हाथ से उसे ढक लेना चाहिए.

ये भी पढ़ेंEPFO ने अकाउंट होल्डर्स के लिए जारी की चेतावनी, इग्नोर किया तो पछताने के अलावा कुछ नहीं बचेगा

क्या करें फ्रॉड की स्थिति में?
अगर किसी के साथ एटीएम पर कोई फ्रॉड हुआ है तो उसे तुरंत पुलिस को जानकारी देनी चाहिए. संभव है कि ठगों के उंगलियों के निशान मशीन पर मिल जाएं और अगर उनका कोई क्रिमिनल रिकॉर्ड पहले से मौजूद है तो वह जल्दी पकड़ में आ जाए. आप अपनी शिकायत साइबर सेल के पास भी लेकर जा सकते हैं. लेकिन इन सब की नौबत न आए तो ही बेहतर है, इसलिए आपका अपनी तरफ से सतर्क रहना बेहद जरूरी है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top