छत्तीसगढ़ पुलिस ने महासमुंद में गांजा तस्करी करते पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है. उनके पास से दस किलो गांजा बरामद किया गया है. इस गांजे की कीमत 20 लाख रुपये बताई जा रही है.
ये भी पढ़ें– कैश से भरे ICICI बैंक की ATM मशीन उखाड़ कर ले गए बदमाश, पुलिस जब तक पहुंची…
महासमुंद. छत्तीसगढ़ के महासमुंद में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. यहां पुलिस टीम ने दस किलो गांजा पकड़ा है. गांजे की अवैध तस्करी करते हुए पुलिस ने पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है. बरामद गांजे की कीमत लगभग 20 लाख रुपये बताई जा रही है. एसपी महासमुंद धर्मेंद सिंह छवई ने बताया कि सिंघोड़ा थाना अंतर्गत यह कार्रवाई की गई है.
एसपी ने बताया कि दंपति के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई है. आरोपी पति-पत्नी कोरबा के ही रहने वाले हैं, जिनका नाम संजय सिंह पावले पिता संपत पावले और कुसुम पावले पति संजय सिंह पावले है. दोनों ग्राम खरमोरा थाना रामपुर, कोरबा के रहने वाले हैं.
ये भी पढ़ें– PF कटवाने वाले लोग होंगे वारे-न्यारे, जल्द करें ये काम फिर मिलेंगे लाखों रुपये!
लग्जरी गाड़ी में कर रहे थे तस्करी
पुलिस ने बताया कि बुधवार देर शाम आरोपी दंपति स्कार्पियो से गांजा लेकर सिंघोडा तक पहुंचे थे. वे रात के अंधेरे में आगे भी स्कार्पियो से ही सफर कर गांजा कोरबा ले जाने की फिराक में थे. इसकी भनक पुलिस को लग गई. सिंघोडा पुलिस और साइबर सेल ने गनियारी पाली चेकिंग पॉइंट से दोनों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी दंपति गाड़ी चेकिंग पर पहले तो विवाद करने लगे, जिससे पुलिस को इन पर शक हो गया. बाद में जब पुलिस ने गाड़ी की जांच की तो दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया.