सड़क के रास्ते दिल्ली से पटना पहुंचने में फिलहाल 14-16 घंटे का समय लगता है. हालांकि, अब पूर्वांचल एक्सप्रेसवे को लिंक रोड के माध्यम से बक्सर और फिर वहां से पटना तक जोड़ने से ये सफर 12 घंटे में तय किया जा सकेगा.
ये भी पढ़ें– PM Kisan Yojana: 13वीं किस्त के लिए डाकिया करेगा किसानों की मदद! होगा 6 हजार रुपये का फायदा
नई दिल्ली. त्योहारों के समय में दिल्ली से बिहार जाने वालों के लिए ट्रेन में टिकट कंफर्म कराना किसी जंग जीतने से कम नहीं होता है. यात्रियों को महीने भर पहले से चल रही लंबी-लंबी वेटिंग लिस्ट का सामना करना पड़ता है. वह कंफर्म टिकट पाने के लिए प्रीमियम व तत्काल प्रीमियम में कई गुना किराया भरने के लिए भी तैयार रहते हैं. अब अगर आपसे कहा जाए कि ये दिल्ली से पटना की दूरी मात्र 10-12 घंटे में पूरी की जा सकेगी तो आप जरूर हैरान होंगे. लेकिन ऐसा जल्द होने वाला है. फिलहाल ट्रेन से पटना पहुंचने में आमतौर पर 16 घंटे से अधिक सा समय लगता है. वहीं, सड़क से आप दिल्ली व उससे सटे इलाकों से पटना पहुंचने में भी लगभग इतना या इससे थोड़ा कम समय लगता है.
अगर आप दिल्ली से पटना के लिए सड़क के रास्ते निकल रहे हैं तो आपको यमुना एक्सप्रेस वे से आगरा पहुंचने में करीब 2 घंटे लगेंगे. इसके बाद आगरा-लखनऊ एक्सप्रेव से आगरा का सफर 3.5 घंटे से कम में पूरा किया जा सकता है. इसके बाद लखनऊ से गाजीपुर (बिहार-यूपी बॉर्डर के करीब) पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के रास्ते 3.5 घंटे में पूरा किया जा सकता है. यहां से कुछ किलोमीटर आगे आप बक्सर यानी बिहार में प्रवेश करेंगे और फिर वहां से 2.5 घंटे से कम समय में बक्सर-आरा-पटना फोरलेन के रास्ते पटना पहुंचा जा सकता है.
ये भी पढ़ें– Himachal Weather: हिमाचल में बर्फबारी, लेह-मनाली हाईवे बंद, 4 दिन से देश-प्रदेश से कटी लाहौल घाटी
अभी क्या है समस्या
अभी दिल्ली से बिहार बॉर्डर तक पहुंचने के लिए एक्सप्रेसवे का जाल बिछा हुआ है लेकिन उसके बाद बिहार में प्रवेश से कुछ किलोमीटर पहले तक ऐसी कोई सुविधा नहीं है. यही कारण है कि पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से फिर बक्सर-आरा-पटना फोरलेन तक पहुंचने में समय लगता है. इस समस्या से भी लोगों को जल्द ही निजात मिल जाएगा. बक्सर-पटना फोरलेन को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से जोड़ने के लिए हैदरिया-बक्सर लिंक रोड का निर्माण किया जा रहा है. यह 17 किलोमीटर का पैच है जो लगभग बनकर तैयार हो गया है और इसके शुरू होने के बाद वाहन फर्राटा भरते हुए पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से पटना-बक्सर फोरलेन पर पहुंच जाएंगे.
पटना-बक्सर फोर लेन
इस मार्ग को 3 चरणों में बनाया जाना था जिसके 2 चरण पूरे हो चुके हैं. इसमें पहला फेज पटना से कोइलवर, दूसरा फेज कोइलवर से भोजपुर और तीसरा फेज भोजपुर से बक्सर का है. इसका दूसरा और तीसरा फेज बनकर तैयार हो गया है और उसे आम जनता के इस्तेमाल के लिए खोल भी दिया गया है लेकिन पहला चरण यानी पटना से कोइलवर का भाग अभी बनना बाकी है. जमीन अधिग्रहण में देरी और कोरोना महामारी के कारण ये परियोजना अधर में फंस गई थीं. स्थानीय पत्रकारों के अनुसार, इस पर भी काम अब चालू हो चुका है और जल्दी ही इसके पूरी तरह तैयार हो जाने की संभावना है.
ये भी पढ़ें– Wheat Price: महंगाई में नहीं होगा आटा ‘गीला’, सरकार ने घटाए गेहूं के दाम
क्या है पूरा रूट मैप
अगर आप दिल्ली से पटना के लिए निकले हैं तो आपको सबसे पहले यमुना एक्सप्रेसवे पर पहुंचना होगा जहां से आपका तेज सफर शुरू हो जाएगा. यमुना एक्सप्रेसवे से आप आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर पहुंचेंगे. इसके बाद पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर जाएंगे जो कि बिहार बॉर्डर के नजदीक गाजीपुर जिले के हैदरिया गांव में खत्म होगा. इसके बाद आपको यहां से हैदरिया-बक्सर लिंक रोड मिलेगी. बक्सर पहुंचने के बाद आप पटना-बक्सर फोर लेन हाइवे पर चढ़ेंगे जो करीब 2 घटेंगे में आपको पटना पहुंचा देगा. इस पूरे रास्ते का समय करीब 12 घंटे है.