Nawazuddin Siddiqui Heart Touching Story: नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत आमिर खान और नसीरुद्दीन शाह स्टारर फिल्म सरफरोश (Sarfarosh) में एक छोटी सी भूमिका से की थी. इसके बाद, नवाज़ कई फिल्मों का हिस्सा रहे हैं. लेकिन आपको जाकर हैरानी होगी कि 2000 में आई शाहरुख खान, रानी मुखर्जी और हेमा मालिनी और कमल हासन की ‘हे राम (Hey Ram)’ का भी हिस्सा थे. लेकिन इसे दुर्भाग्य ही कहेंगे कि फिल्म की अवधि लंबी होने के कारण, एडिटिंग के दौरान उनकी भूमिका काट दी गई थी.
नई दिल्ली. 48 साल के नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) आज बॉलीवुड के चहेते स्टार्स में एक हैं. उनकी धांसू एक्टिंग हर किसी का दिल छू जाती है. आजकल भले ही नवाज अपनी पर्सनल लाइफ में वाइफ आलिया की वजह से भले ही निगेटिव सुर्खियां बटोर रहे हैं लेकिन उनकी प्रोफेशल लाइफ अभी भी टॉप में है. अपने अभिनय के दम पर नवाज़ ने बॉलीवुड की दुनिया में अपनी एक अलग छाप छोड़ रखी है. आज हम आपको इनके संघर्ष से जुड़ा एक ऐसा किस्सा बताने जा रहे है जो शायद ही आपने सुना हो. ये किस्सा बॉलीवुड और साउथ के सुपरस्टार कमल हासन (Kamal Haasan) ने बताया था.
ये किस्सा आज से 23 साल पूराना है. जब फिल्म ‘हे राम (Hey Ram)’ हुई थी. यह एक ऐसी फिल्म थी, जिसे कमल हासन ने ही प्रोड्यूस भी किया और डायरेक्टर भी किया. इसके अलावा इस फिल्म में शानदार एक्टिंग से हर किसी का दिल जीत लिया था. बता दें कि इस फिल्म में नवाज एक छोटी सी भूमिका प्ले करने वाले थे. लेकिन ऐसा नहीं हो सका.
ये भी पढ़ें– पहले शादी फिर मारपीट का लगा आरोप, 2 एक्ट्रेसेज के पतियों को जाना पड़ा जेल, विवादों में रही इन सेलेब्स की मैरिज
सेट पर लाइटमैन, क्लैपिंग बॉय का किया काम
जैसा कि आप सब ये जानते ही है कि नवाज फिल्मों में आने से पहले फिल्म सेट पर लाइटमैन, क्लैपिंग बॉय का काम किया करते थे. एक बेहतरीन एक्टर बनने के लिए नवाज ने काफी कुछ सहा है. नवाज ने खुद अपनी ये आप बीती कपिल शर्मा शो में बताया था. उन्होंने कहा था कि जब उनके संघर्ष के दिनों में जब वे कमल हासन की फिल्म ‘हे राम’ के लिए सहायक का काम कर रहे थे. तब फिल्म की शूटिंग के दौरान एक छोटा से किरदार की जरुरत थी. जिसे कमल हासन ने नवाज़ुद्दीन के काम की तरफ लगन और मेहनत को देखते हुए ये किरदार उन्हें दे दिया.
सज-धज के पहुंचे थे सेट पर
शो में नवाज ने कहा था कि फिल्म के अपने छोटे से किरदार को लेकर वे काफी उत्साहित थे. इसलिए वे अपनी पहली फिल्म को देखने के लिए स्क्रीनिंग सेट पर सज-धज के पहुंचे थे. उनके साथ उनके भी थे तभी कमल हासन ने उन्हें बताया कि फिल्म में उनके सीन अब नहीं है. नवाज ने हासन से अनुरोध किया कि भले ही पर्दे पर मेरा सीन ना हो लेकिन स्क्रनिंग पर दिखा दो, क्योंकि उनके दोस्त आए हैं लेकिन कमल ने मना कर दिया. इसके बाद बाद वह खूब रोए.
कमल हासन ने किया था खुलासा
‘Times Of India’ के इंटरव्यू में एक बार कमल हासन ने ही नवाज को रोल को लेकर काफी कुछ कहा था. उन्होंने बताया था कि हे राम में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की एक छोटी लेकिन महत्वपूर्ण भूमिका थी. हालांकि, फिल्म के लंबे समय तक चलने के कारण, निर्माताओं को फिल्म से नवाजुद्दीन की भूमिका काटनी पड़ी. कमल हासन ने यह भी खुलासा किया कि हे राम की स्क्रीनिंग हुई तो उसमें नवाज का रोल नहीं था. यह देख नवाज इतने इमोशनल हो गए कि वह कार पार्किंग में बैठ कर घंटों रोये थे. ये सब उन्होंने नवाज को खूद कार पार्किंग में रोते हुए पाया.