Coca-Cola Smartphone: हाल ही में रियलमी ने ड्रैगन बॉल जेड और जीटी सीरीज जैसे कई लिमिटेड एडिशन स्मार्टफोन्स को मार्केट में उतारा है, लेकिन इस बार कंपनी एक कदम आगे बढ़ गई है और उसने Realme 10 प्रो के लिए कोका-कोला के साथ कोलैबरेशन किया है और एक धांसू स्मार्टफोन मार्केट में उतार दिया है.
Realme 10 Pro Coca-Cola Edition: Realme रियलमी ने Coca-Cola से कोलैबरेशन के साथ ही अपना धमाकेदार स्मार्टफोन Realme 10 Pro Coca-Cola Edition मार्केट में लॉन्च कर दिया है, आपको बता दें ये स्मार्टफोन डिजाइन सेंट्रिक है, यही वजह है कि लोगों को इसे लेकर जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है. आपको बता दें कि इस स्मार्टफोन का बैक पैनल कोका-कोला के यूनीक रेड कलर पर तैयार किया गया है जो ब्रांडिंग का कलर है. इतना ही नहीं कैमरों के रिम्स में भी हल्का लाल रंग इस्तेमाल किया गया है. रियलमी 10 प्रो कोका-कोला एडिशन को एक बेहद ही दमदार पैकेजिंग से साथ पेश किया गया है. आपको बता दें कि इस एडिशन में दिसंबर में भारत में लॉन्च हुए रियलमी 10 प्रो वाले ही फीचर्स हैं.
ये भी पढ़ें– Samsung ला रहा धांसू फीचर्स वाला Waterproof 5G Smartphone, देखकर कहेंगे- उफ्फ! कितना क्यूट है
रियलमी 10 प्रो कोका-कोला एडिशन की की भारत में कीमत
भारत में Realme 10 Pro Coca-Cola की कीमत 8GB रैम वेरिएंट के लिए 20,999 रुपये रखी गई है, इसकी फ्लैश सेल रियलमी चैनल्स के जरिए शुरू हो रही चुकी है. अगर बात करें बेस मॉडल Realme 10 Pro (6GB रैम और 128GB स्टोरेज के लिए) की तो इसे 18,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले टॉप वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है.
ये भी पढ़ें– पहली बार आज थोक के भाव मिल रहे हैं 8GB RAM वाले धाकड़ फोन, सस्ता इतना कि स्टॉक न खत्म हो जाए
रियलमी 10 प्रो कोका-कोला स्पेसिफिकेशन
रियलमी 10 प्रो कोका-कोला एडिशन में ग्राहकों को रेगुलर रियलमी 10 प्रो वाले स्पेसिफिकेशन ही देखने को मिलेंगे, फर्क है तो सिर्फ डिजाइन में, ऐसे में अगर आप डिजाइन देखकर स्मार्टफोन खरीद रहे हैं तब तो आपको ये काफी पसंद आएगा लेकिन फीचर्स के मामले में ये पहले जैसा ही है. रियलमी 10 प्रो कोका-कोला एडिशन को कोका-कला बेवरेज जैसा दिखाने के लिए इसके डिजाइन में बेवरेज जैसे ही चटक रंगों का इस्तेमाल किया गया है.
Realme 10 Pro 5G Coca-Cola Edition में ग्राहकों को 6.72-इंच की IPS LCD डिस्प्ले के साथ 5000mAh की बैटरी, 108-मेगापिक्सल का कैमरा और स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर मिलेगा. ये स्मार्टफोन 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है.