कई बार लोग बिजनेस तो शुरू करना चाहते हैं लेकिन उनके पास पूंजी की कमी होती है. अगर आप भी इस परेशानी से जूझ रहे हैं तो आपके लिए अमूल की फ्रेंचाइजी बेस्ट बिजनेस आइडिया साबित हो सकता है. अमूल बैगर किसी रॉयल्टी और प्रॉफिट शेयरिंग के फ्रेंचाइजी देता है.
ये भी पढ़ें– Gold Price Today: सोना हुआ महंगा, चांदी की घटी चमक, फटाफट चेक करें नए भाव
नई दिल्ली. अगर आप नौकरी से हटकर अपना कोई बिजनेस शुरू करना चाहते हैं लेकिन आप बहुत ज्यादा पैसे भी नहीं लगा सकते तो ये बिजनेस आइडिया (Business Idea) आपके लिए ही है. आप अमूल की फ्रेंचाइजी लेकर महीने भर में लाखों रुपये की आमदनी कर सकते हैं. इस फ्रेंचाइजी की सबसे खास बात ये है कि अमूल अन्य कंपनियों की तरह अपनी फ्रेंचाइजी से रॉयल्टी या प्रॉफिट शेयरिंग नहीं लेता है. इससे आपको अधिक मुनाफा बनाने का मौका मिलता है.
आप शुरुआत में 2 से 6 लाख रुपये का निवेश करके अमूल की फ्रेंचाइजी ले सकते हैं. हालांकि, इसके लिए आपको कंपनी की ओर से तय कुछ शर्तों को पूरा करना होता है. मसलन, आपके पास मेन सड़क पर या मार्केट में एक दुकान होनी चाहिए. इस दुकान का साइज इस बात पर निर्भर करेगा कि आप कौन सी फ्रेंचाइजी लेना चाहते हैं. अमूल 2 तरह की फ्रेंचाइजी ऑफर करता है जिसके बारे में हम आपको आगे बताएंगे.
ये भी पढ़ें– अशनीर ग्रोवर का बड़ा खुलासा, भारतपे में हुई देश में अब तक की सबसे बड़ी डाटा चोरी, लिया इस शख्स का नाम
कौन सी हैं 2 तरह की फ्रेंचाइजी
अमूल आउटलेट, अमूल रेलवे पार्लर और अमूल कियोस्क ये एक तरह की फ्रेंचाइजी हैं. वहीं, दूसरी तरह की फ्रेंचाइजी है अमूल आइसक्रीम स्कूपिंग पार्लर की. इन दोनों ही को स्थापित करने में खर्च भी अलग-अलग आता है. साथ ही इनके लिए दुकान का साइज भी अलग-अलग होता है. अगर आप अमूल आउटलेट लेना चाहते हैं तो आपके पास 150 वर्ग फुट की जगह होनी चाहिए. वहीं आइसक्रीम पार्लर के लिए ये न्यूनतम जगह 300 वर्ग फुट की होनी चाहिए. अगर ये शर्त पूरी नहीं होती तो अमूल आपको फ्रेंचाइजी नहीं देगा. इस संबंध में ज्यादा जानकारी आपको अमूल की वेबसाइट पर मिल जाएगी.
कितना आएगा खर्च
अगर आप अमूल आउटलेट खोलना चाहते हैं तो आपको नॉन-रिफंडेबल सिक्योरिटी के तौर पर 25,000 रुपये देने होंगे. इसके अळावा 1 लाख रुपये रिनोवेशन और इक्वीपमेंट के लिए 75 हजार रुपये आपसे लिए जाएंगे. कुल मिलाकर एक आउटलेट खोलने में आपके 2 लाख रुपये लगेंगे. अमूल आइसक्रीम पार्लर के लिए खर्च ज्यादा होगा. आपसे 50,000 रुपये की सिक्योरिटी ली जाएगी, रिनोवेशन के लिए 4 लाख रुपये लिए जाएंगे और इक्वीपमेंट के लिए 1.50 लाख रुपये लगेंगे.
ये भी पढ़ें– अगले महीने खत्म हो रही है डेडलाइन! आज ही निपटा लें ये काम… चूके तो लगेगा 10000 रुपये जुर्माना
कितनी होगी कमाई
अगर आपका आउटलेट मार्केट में सही जगह पर है तो हर महीने कम से कम 5-10 लाख रुपये की बिक्री हो सकती है. कंपनी कमीशन के आधार पर अपने प्रोडक्ट्स देती है. आउटलेट में रखे मिल्क प्रोडक्ट्स को कंपनी 2.5 से 10 फीसदी के कमीशन पर ऑफर करती है. वहीं, आइसक्रीम पर 20 फीसदी का कमीशन दिया जाता है. इसके अलावा आइसक्रीम पार्लर में बेचे जाने वाले अन्य उत्पादों, शेक, पिज्जा, सेंडविच व हॉट चॉकलेट पर 50 फीसदी कमीशन दिया जाता है.