All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

अशनीर ग्रोवर का बड़ा खुलासा, भारतपे में हुई देश में अब तक की सबसे बड़ी डाटा चोरी, लिया इस शख्स का नाम

अशनीर ग्रोवर का बड़ा खुलासा, भारतपे में हुई देश में अब तक की सबसे बड़ी डाटा चोरी, लिया इस शख्स का नाम

नई दल्ली. कंपनी के सह-संस्थापक अशनीर ग्रोवर ने दावा किया है कि भारतपे के मूल संस्थापक भाविक कोलाडिया ने ‘भारत में अब तक की सबसे बड़ी डेटा चोरी’ की है. उन्होंने कोलाडिया पर यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) ऐप के लगभग 15 करोड़ यूजर्स का डाटा चोरी करने का आरोप लगाया है. भारतपे के पूर्व प्रबंध निदेशक (एमडी) ग्रोवर ने नेशनल पेमेंट्स काउंसिल ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) को एक ईमेल भेजकर कोलाडिया पर ये आरोप लगाए हैं.

ये भी पढ़ें– अगले महीने खत्म हो रही है डेडलाइन! आज ही निपटा लें ये काम… चूके तो लगेगा 10000 रुपये जुर्माना

मनीकंट्रोल के अनुसार, यह ईमेल ग्रोवर ने कंपनी के स्वतंत्र निदेशक कौशिक दत्ता को भी भेजी है. ग्रोवर ने कहा है कि डाटा चोरी की बात उन्हें कंपनी के भीतर मौजूद व्हीसलब्लोअर के द्वारा पता चली थी. इसमें ग्रोवर ने क्रेडिट कार्ड धोखाधड़ी मामले में संयुक्त राज्य अमेरिका में कोलाडिया की सजा का जिक्र भी किया है. 6 फरवरी को भेजे गए ईमेल में ग्रोवर द्वारा 40 वर्षीय कोलाडिया पर ‘बहुत व्यवस्थित धोखाधड़ी’ करने का आरोप लगाया गया है.

ये भी पढ़ें– PM Kisan: करोड़ों किसानों को होली से पहले मिला तोहफा, सरकार ने दी ऐसी जानकारी, सुनकर खुशी से झूमे किसान!

क्या है ग्रोवर के अन्य आरोप
ग्रोवर ने ईमेल में लिखा है, “उन्होंने (कोलाडिया) पनी पत्नी धरती के नाम पर एक और कंपनी बनाई जिसका नाम ओटप्लेस सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड’ था. जबकि तब वह भारतपे का भी हिस्सा थे. उन्होंने भारतपे के सभी विशेषाधिकार प्राप्त और गोपनीय डाटा को इस नई कंपनी में ट्रांसफर कर दिया. समय के साथ, उन्होंने भारतपे की कोर टीम को भी अपनी कंपनी में नियुक्त कर लिया. ग्रोवर ने कहा कि एसबीआई के पूर्व प्रमुख और भारत के मौजूदा चेयरमैन रजनीश कुमार के नेतृत्व में भारतपे का मैनेजमेंट व्हिसलब्लोअर्स को चुप कराने का प्रयास कर रहा है.

ये भी पढ़ें– Income Tax: बहुत दे दिया समय, सरकार अब इन लोगों पर ठोकेगी जुर्माना; आज ही कर लें ये काम

कोलाडिया ने किया खंड
मनीकंट्रोल से बात करते हुए, कोलाडिया ने इस आरोप का दृढ़ता से खंडन किया. उन्होंने कहा, “ये और कुछ नहीं बल्कि उनकी (अशनीर ग्रोवर) ओर से प्रतिशोध और हताशा का प्रदर्शन है, जो भारतपे से उन्हें हटाने के बाद निकल रहा है. दिल्ली उच्च न्यायालय में उनके खिलाफ मेरा कानूनी मुकदमा चल रहा है. मैं अपने यूजर्स की निजता और गोपनीयता को बहुत गंभीरता से लेता हूं.” भारतपे ने भी इन आरोपों को ‘दुर्भावनापूर्ण और पूरी तरह आधारहीन’ करार दिया है. साथ ही कंपनी ने यह भी कहा कि वह अपने ग्राहकों को डाटा की मजबूती से सुरक्षा करती है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top