करेंसी नोटों की प्रमाणिकता की जांच करते समय इसके बीच लगी मैटेलिक स्ट्रिप जरूर देखी जाती है. नोटों के बीच लगा ये खास धागा हर कोई जरूर देखता है. ये धागा नोट के बीच लगाना ना तो आसान है और ना ही हर धागा इसके बीच लगाया जा सकता है. नोटों में इस खास धागे को लगाए जाने की भी खास वजह रही है और खास तकनीक भी
ये भी पढ़ें– Weather Update: आज से फिर लौटेगा सर्दी का सितम, दिल्ली-यूपी सहित इन राज्यों के लिए चेतावनी
प्रिंट करेंसी यानि नोटों के बीच लगे खास धागे को आप सभी ने देखा होगा. ये धागा खास धागा होता है और खास तरीके से बनता है और खास तरीके से ही नोटों के बीच फिक्स भी किया जाता है. किसी भी नोट के असलियत की जांच करने के लिए ये सबसे खास भूमिका भी निभाता है. ये धागा मैटेलिक धागा होता है. इसका चलन सुरक्षा मानकों के तौर पर शुरू हुआ. अगर आप देखें तो 500 और 2000 रुपए के नोट के अंदर जो चमकीला मैटेलिक धागा लगा होता है, उस पर कोड भी उभरे होते हैं यानि वो नोट के सुरक्षा मानकों को और मजबूत करता है.
ये भी पढ़ें– PM Kisan: करोड़ों किसानों को होली से पहले मिला तोहफा, सरकार ने दी ऐसी जानकारी, सुनकर खुशी से झूमे किसान!
दरअसल नोट के बीच मैटेलिक धागे को लगाने का आइडिया 1848 में इंग्लैंड में आया. इसका पेटेंट भी करा लिया गया लेकिन ये अमल में आ पाया इसके करीब 100 साल बाद ही जाकर. ये भी इसलिए किया गया कि नकली नोटों को छापे जाने से रोका जा सके. आप कह सकते हैं कि नोटों के बीच खास धागे को लगाए जाने के अब 75 साल पूरे हो रहे हैं.
ये भी पढ़ें– Income Tax: बहुत दे दिया समय, सरकार अब इन लोगों पर ठोकेगी जुर्माना; आज ही कर लें ये काम
“द इंटरनेशनल बैंक नोट सोसायटी” यानि आईबीएनएस (IBNS) के अनुसार दुनिया में सबसे पहले नोट करेंसी के बीच मैटल स्ट्रिप लगाने का काम “बैंक ऑफ इंग्लैंड” ने 1948 में किया. जब नोट को रोशनी में उठाकर देखा जाता था तो उसके बीच एक काले रंग की लाइन नजर आती थी. माना गया कि ऐसा करने से क्रिमिनल नकली नोट बनाएंगे भी तो वो मैटल थ्रेड नहीं बना सकेंगे. हालांकि बाद में नकली नोट बनाने वाले नोट के अंदर बस एक साधारण काली लाइन बना देते थे और लोग मूर्ख बन जाते थे.
ये भी पढ़ें– Indian Army ने बनाया ऐसा प्लान, चीन की हर चाल होगी फेल; पाकिस्तान की हरकत होगी नाकाम
1984 में बैंक ऑफ इंग्लैंड ने 20 पाउंड के नोट में ब्रोकेन यानि टूटे से लगने वाले मेटल के धागे डाले यानि नोट के अंदर ये मैटल का धागा कई लंबे डैसेज को जोड़ता हुआ लगता था. तब ये माना गया कि इसकी तोड़ तो क्रिमिनल्स बिल्कुल ही नहीं निकाल पाएंगे. लेकिन नकली नोट बनाने वालों ने अल्यूमिनियम के टूटे धागों का सुपर ग्लू के साथ इस्तेमाल शुरू कर दिया. ये भी ज्यादातर नोट करने वालों के लिए पहचानना मुश्किल था.
ये भी पढ़ें– क्या सिर्फ ‘मुखौटा मुख्यमंत्री’ बनकर रह गए हैं नीतीश? ये बयान देकर खुद ही दे दिया सबूत
हालांकि सरकारों ने भी नकली नोट बनाने वालों के सामने सेक्युरिटी धागे बनाने के मामले में हार नहीं मानी. बल्कि उन्होंने एक ऐसा सिस्टम विकसित किया, जिसमें मेटल की जगह प्लास्टिक स्ट्रिप का भी इस्तेमाल शुरू किया गया. 1990 में कई देशों की सरकारों से जुड़े केंद्रीय बैंकों ने नोट में सुरक्षा कोड के तौर पर प्लास्टिक थ्रेड का इस्तेमाल किया. साथ ही थ्रेड पर भी कुछ छपे शब्दों का इस्तेमाल शुरू हुआ. जिसकी नकल अब तक नहीं हो पाई.
ये भी पढ़ें– IRCTC करा रहा नेपाल की सैर, पशुपतिनाथ के दर्शन का मिलेगा मौका, बस इतना है किराया
अक्टूबर 2000 में भारत में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 1000 रुपए का जो नोट जारी किया, उसमें ऐसी थ्रेड का इस्तेमाल किया गया, जिसमें हिंदी में भारत, 1000 और आरबीआई लिखा था. अब 2000 के नोट की मैटेलिक स्ट्रिप ब्रोकेन होती है और इस पर अंग्रेजी में आरबीआई और हिंदी में भारत लिखा होता है. ये सब रिवर्स में लिखा होता है.इसी तरह के सेक्युरिटी फीचर्स 500 और 100 रुपए के नोट में भी इस्तेमाल किए जाते हैं.
ये भी पढ़ें– आपके पास इस सरकारी बैंक का है डेबिट कार्ड तो जेब पर बढ़ेगा बोझ, 13 फरवरी से बढ़ जाएंगे ये चार्जेज, जानिए यहां
05, 10, 20 और 50 रुपए के नोट पर भी ऐसी ही पढ़ी जाने वाली स्ट्रिप का इस्तेमाल होता है. ये थ्रेड गांधीजी की पोट्रेट के बायीं ओर की गई. इससे पहले रिजर्व बैंक जिस मैटेलिक स्ट्रिप का इस्तेमाल करता था, उसमें मैटेलिक स्ट्रिप प्लेन होती थी, उसमें कुछ लिखा नहीं था.आमतौर पर बैंक जो मैटेलिक स्ट्रिप का इस्तेमाल करते हैं वो बहुत पतली होती है, ये आमतौर पर M या एल्यूमिनियम की होती है या फिर प्लास्टिक की.
ये भी पढ़ें– Aadhaar Card: आधार कार्ड में प्रिंट हो गया गलत नाम? ना हो परेशान घर बैठे ऑनलाइन कर सकते हैं ठीक, ये है प्रोसेस
भारत में हालांकि करेंसी नोटों पर मैटेलिक स्ट्रिप का इस्तेमाल काफी देर से शुरू किया गया लेकिन हमारे देश के नोटों में करेंसी पर जब आप इस मैटेलिक स्ट्रिप को देखेंगे तो ये दो रंगों की नजर आएगी. छोटे नोटों पर ये सुनहरी चमकदार रहती है तो 2000 और 500 के नोटों की ब्रोकेन स्ट्रिप हरे रंग की होती है. हालांकि कुछ देशों के नोटों पर इस स्ट्रिप के रंग लाल भी होते हैं. भारत के बड़े नोटों पर जिस मैटेलिक स्ट्रिप का इस्तेमाल होता है वो सिल्वर की होती है.
ये भी पढ़ें– PM मोदी ने किया दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के पहले चरण का लोकार्पण, जानें इससे जुड़ी 10 बड़ी बातें
इस मैटेलिक स्ट्रिप को खास तकनीक से नोटों के भीतर प्रेस किया जाता है. जब आप इन्हें रोशनी में देखेंगे तो ये स्ट्रिप आपको चमकती हुई नजर आएंगी.
ये भी पढ़ें– Ram Mandir केस का फैसला सुनाने वाले जज बने राज्यपाल, मिली यहां की जिम्मेदारी
आमतौर पर दुनिया की कुछ कंपनियां ही इस तरह की मैटेलिक स्ट्रिप को तैयार करती हैं. माना जाता है कि भारत भी अपनी करेंसी के लिए इस स्ट्रिप को बाहर से मंगाता है.