All for Joomla All for Webmasters
लाइफस्टाइल

बच्चे नहीं मानते हैं आपकी बात? 4 पैरेंटिंग टिप्स करें फॉलो, झट से मानेंगे आपका हर कहना

Parenting Tips to Convince Children: कुछ बच्चे अक्सर पैरेंट्स की बातों को सुनकर भी अनसुना कर देते हैं. बच्चों के इस बिहेवियर से पैरेंट्स काफी हर्ट महसूस करते हैं. आप चाहें तो कुछ पैरेंटिंग टिप्स फॉलो करके बच्चों की इस आदत में बदलाव ला सकते हैं.

ये भी पढ़ें– Valentine’s Day: क्या नहीं है आपका कोई पार्टनर? सिंगल लोग इस तरह इंजॉय कर सकते हैं वैलेंटाइन डे

Parenting Tips to Convince Children: बच्चों की बेहतर परवरिश करने के लिए पैरेंट्स हर तरह की कोशिशें करते हैं. माता-पिता कभी बच्चों को गलत एडवाइस नहीं देते हैं. इसके बावजूद कुछ बच्चे पैरेंट्स की बातों को जानबूझकर अवॉयड कर देते हैं. ऐसे में अगर आपका बच्चा भी आपकी बात को अनसुना कर देता है तो कुछ आसान पैरेंटिंग टिप्स (Parenting tips) फॉलो करके आप बच्चों से अपनी हर बात मिनटों में मनवा सकते हैं.

बच्चों के बात अनसुनी करने पर पैरेंट्स अक्सर नाराज हो जाते हैं. ज्यादातर पैरेंट्स गुस्से में बच्चों को डांट या फटकार लगाने से भी नहीं चूकते हैं. हालांकि, बच्चों से डील करने का ये तरीका बिल्कुल गलत है. आइए जानते हैं कुछ आसान पैरेंटिंग टिप्स के बारे में, जिनकी मदद से आप बच्चों को आसानी से मना सकते हैं.

ये भी पढ़ें– Hug Day 2023 Wishes: हग डे पर पार्टनर को गले लगाकर दें स्पेशल दिन की ढेरों बधाई, प्रियजनों, दोस्तों को भी भेजें मैसेजेस से जादू की झप्पी

बच्चों से करें दोस्ती
कई बार पैरेंट्स बच्चों के सामने काफी सख्ती से पेश आते हैं. जिसके चलते बच्चे भी पेरेंट्स की बात को सीरियसली नहीं लेते हैं. ऐसे में आप बच्चों से दोस्ती कर सकते हैं. बच्चों के साथ फ्रेंडली बिहेव करने से ना सिर्फ बच्चे आपकी कही हर बात को तवज्जो देंगे, बल्कि अपनी फीलिंग्स को भी आपके साथ खुल कर शेयर कर सकेंगे.

बच्चों की प्रशंसा करें
बच्चों की प्रशंसा करके अपनी बात मनवाना पैरेंट्स के लिए सबसे आसान तरीका होता है. साथ ही तारीफ करने से बच्चों का मनोबल भी बढ़ने लगता है इसलिए बच्चों पर गुस्सा करने की बजाए उनके साथ प्यार से पेश आएं. ऐसे में पैरेंट्स को खुश रखने के लिए बच्चे भी आपकी सारी बातें मानने लगेंगे.

ये भी पढ़ें– एलोवेरा से भी बढ़ सकती है बालों की लम्बाई, बस 4 खास तरीकों से करें इस्तेमाल, हेयर ब्यूटी भी होगी दोगुनी

बच्चों की बातें सुनें
कई बार पैरेंट्स बच्चों के सुझावों को नजरअंदाज करके सिर्फ अपनी बात उन पर थोपने की कोशिश करते हैं. जिसके चलते बच्चे धीरे-धीरे पैरेंट्स की बात को अहमियत देना कम कर देते हैं. ऐसे में बच्चों की बातों को ध्यान से सुनें और उनकी राय को भी तवज्जो देना ना भूलें. इससे बच्चे ना सिर्फ आपकी बात मानेंगे बल्कि उनका कॉन्फिडेंस भी बढ़ने लगेगा.

ये भी पढ़ें– चटपटा टमाटर सूप पीने का है मन? 10 मिनट में तैयार हो जाएगा घर पर

स्पेस देने की कोशिश करें
कई बार पैरेंट्स बच्चों की लाइफ को कंट्रोल करने की कोशिश करते हैं. वहीं हर बात में पैरेंट्स की दखलअंदाजी से बच्चे परेशान हो जाते हैं और उनकी बात को नजरअंदाज करने लगते हैं. ऐसे में बच्चों को थोड़ा स्पेस देना जरूरी होता है. इसके अलावा बच्चों को सही और गलत के बारे में समझाकर खुद फैसला लेने की स्वतंत्रता दें. जिससे बच्चे आपकी बातों का भी सम्मान करेंगे. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top