राष्ट्रीय भूकंप केंद्र के मुताबिक भूकंप का झटका सुबह 6 बजकर 47 मिनट पर महसूस किया गया है, जिसकी तीव्रता 4.3 थी. इसका केंद्र अफगानिस्तान के फैजाबाद में था.
नई दिल्ली. अफगानिस्तान (Afghanistan Earthquake) के कुछ हिस्सों में सोमवार की सुबह-सुबह भूकंप के झटके महसूस किये गए हैं. तत्काल भूकंप से किसी के हताहत होने या संपत्ति के नुकसान की जानकारी अभी नहीं मिली है. राष्ट्रीय भूकंप केंद्र के मुताबिक भूकंप का झटका सुबह 6 बजकर 47 मिनट पर महसूस किया गया है, जिसकी तीव्रता 4.3 थी. अफगानिस्तान के फैजाबाद से 100 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में यह भूकंप आया है. देश में एक महीने के अंदर यह दूसरा भूकंप है.
ये भी पढ़ें– China Spy Threat: अमेरिकी हवाई सीमा में चीनी घुसपैठ? खतरा दिखते ही US ने दबाया ये विनाशकारी बटन
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार, इससे पहले 22 जनवरी को 4.2 तीव्रता का भूकंप अफगानिस्तान के फैजाबाद से 79 किमी दक्षिण पूर्व में स्थानीय समयानुसार रविवार सुबह 9 बजकर 4 मिनट पर आया था. वहीं पिछले साल पूर्वी अफगानिस्तान में 6.2 तीव्रता के भूकंप में 1,100 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी. पक्तिका प्रांत सबसे अधिक प्रभावित था, और लगभग 4,500 घरों पूरी तरह से जमींदोज हो गए थे. बता दें कि इन दिनों दुनिया के कई देशों में लगातार भूकंप के झटके महसूस किये जा रहे हैं. बीते सोमवार को आए विध्वंसक तूफान के चलते तुर्की-सीरिया में 34000 से अधिक लोगों की मौत हो गई.
ये भी पढ़ें– कोरोना के बाद नया खतरा, क्या इंसानों को भी हो सकता है बर्ड फ्लू? WHO ने किया अलर्ट
वहीं भारत के भी कई राज्यों में पिछले कुछ दिनों से लगातार भूकंप आ रहे हैं. आज ही सिक्किम में भी झटके महसू किये गए. वहीं बीते रविवार को असम में भूकंप आया था. इसके अलावा गुजरात के कच्छ शहर में भी भूकंप के चलते धरती कांप गई थी.