IDBI Bank FD Rates: रिजर्व बैंक द्वारा ब्याज दरों में बढ़ोतरी करने के बाद बैंक अब धीरे-धीरे ब्याज दरों में बढ़ोतरी करने की घोषणा कर रहे हैं. IDBI बैंक 700 दिनों की अवधि के लिए एफडी दरों में संशोधन किया है, बढ़ी हुई दरें आज से ही प्रभावी हो गई हैं.
IDBI Bank FD Rates: निजी क्षेत्र के लोनप्रदाता आईडीबीआई बैंक ने 2 करोड़ से कम की सावधि जमा पर ब्याज दरों में वृद्धि की है. यह घोषणा आरबीआई द्वारा पिछले सप्ताह रेपो दर को 25 आधार अंकों से बढ़ाकर 6.50% करने के बाद की गई है. संशोधन के बाद, बैंक अब आम लोगों के लिए 7.25% और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 8.00% विशेष जमा पर 700 दिनों की अवधि के लिए भुगतान करने के लिए प्रतिबद्ध है. आईडीबीआई बैंक की वेबसाइट पर एक बयान के अनुसार, नई सावधि जमा (एफडी) की ब्याज दरें आज, 13 फरवरी, 2023 से प्रभावी हैं.
ये भी पढ़ें– अशनीर ग्रोवर का बड़ा खुलासा, भारतपे में हुई देश में अब तक की सबसे बड़ी डाटा चोरी, लिया इस शख्स का नाम
आईडीबीआई बैंक एफडी दरें
बैंक अब अगले 7 से 30 दिनों में परिपक्व होने वाली सावधि जमा पर 3.00% की ब्याज दर प्रदान कर रहा है और आईडीबीआई बैंक अब अगले 31 से 45 दिनों में परिपक्व होने वाली रकम पर 3.35% की ब्याज दर का वादा कर रहा है. वर्तमान समय में, आईडीबीआई बैंक 46 से 90 दिनों के लिए जमा पर 4.25% की ब्याज दर प्रदान करता है और 91 दिनों से 6 महीने तक की जमा राशि पर 4.75% की ब्याज दर का भुगतान करता है.
6 महीने 1 दिन से 1 वर्ष में परिपक्व होने वाली जमा पर अब 5.50% की ब्याज दर मिलेगी और 1 वर्ष से 2 वर्ष (444 दिन और 700 दिन को छोड़कर) में परिपक्व होने पर अब 6.75% की ब्याज दर मिलेगी. बैंक अब 2 से 3 साल में परिपक्व होने वाली सावधि जमा पर 6.50% की ब्याज दर और 3 से 10 साल में परिपक्व होने वाली जमा पर 6.25% की ब्याज दर प्रदान कर रहा है.
ये भी पढ़ें– अगले महीने खत्म हो रही है डेडलाइन! आज ही निपटा लें ये काम… चूके तो लगेगा 10000 रुपये जुर्माना
आईडीबीआई बैंक अब 5 साल के लिए टैक्स सेवर फिक्स्ड डिपॉजिट पर आम जनता के लिए 6.25% और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.00% की ब्याज दर की गारंटी दे रहा है.
ये भी पढ़ें– PM Kisan: करोड़ों किसानों को होली से पहले मिला तोहफा, सरकार ने दी ऐसी जानकारी, सुनकर खुशी से झूमे किसान!
गौरतलब है कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने अपनी द्विमासिक मौद्रिक नीति की समीक्षा में रेपो रेट में 25 बेसिस प्वांइट की बढ़ोतरी करने का एलान किया था, जिसके बाद से धीरे-धीरे सभी बैंक ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर रहे हैं. बैंकों द्वारा ब्याज दरें दोनों ही राशियों पर की जा रही हैं. इसमें जमा और लोन दोनों शामिल हैं.अशनीर ग्रोवर का बड़ा खुलासा, भारतपे में हुई देश में अब तक की सबसे बड़ी डाटा चोरी, लिया इस शख्स का नाम