All for Joomla All for Webmasters
ऑटो

Nissan-Renault की तगड़ी प्लानिंग! ताबड़तोड़ लॉन्च करेंगी 6 कारें, Duster की होगी वापसी

Upcoming Cars in india: कंपनी ने ऐलान किया है कि वह भारतीय बाजार में कुल 6 नई गाड़ियां लाने वाली है. इसके लिए इन दोनों कंपनियों ने अगले 15 साल में देश में 60 करोड़ डॉलर (5,300 करोड़ रुपये) के निवेश का ऐलान किया है.

ये भी पढ़ें– Car Care Tips: कार हैंडब्रेक लगाने में ज्यादातर लोग कर रहे ये गलती! जरूर जानें सही तरीका

Renault-Nissan partnership: भारतीय कार बाजार में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए फ्रांस की वाहन कंपनी रेनो और जापान की कार मेकर निसान ने बड़ा फैसला लिया है. कंपनी ने ऐलान किया है कि वह भारतीय बाजार में कुल 6 नई गाड़ियां लाने वाली है. इसके लिए इन दोनों कंपनियों ने अगले 15 साल में देश में 60 करोड़ डॉलर (5,300 करोड़ रुपये) के निवेश का ऐलान किया है. निसान के ग्लोबल चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (COO) और अलायंस बोर्ड के सदस्य अश्विनी गुप्ता ने कहा कि नए दौर के निवेश के साथ दोनों कंपनियां छह नए मॉडल उतारेंगी. इनमें दो इलेक्ट्रिक मॉडल होंगे. 

ये भी पढ़ें– Nexon छोड़ ग्राहक हुए इस SUV के दीवाने, ताबड़तोड़ बुकिंग से सब हैरान, चलती है 456KM

इन नए वाहनों में दो बैटरी इलेक्ट्रिक वाहन (BEV) मॉडल शामिल होंगे और उम्मीद की जा रही है कि कंपनी डस्टर एसयूवी का एक नया मॉडल भी लाएगी. डस्टर को भारतीय बाजार में काफी अच्छा रेस्पॉन्स मिला था. भारत में डस्टर 7 साल से ज्यादा समय बेची गई थी. इसने वास्तव में रेनो के लिए ग्राहकों के बीच एक प्रीमियम छवि स्थापित की थी. हालांकि अपडेट की कमी और ज्यादा कॉम्पिटीशन आने के बाद डस्टर बाजार में नहीं टिक पाई और कंपनी को इसे बंद करना पड़ा.

रिपोर्ट के मुताबिक, नए निवेश से भारत में लगभग 2,000 नए रोजगार पैदा होंगे. सस्टेनेबिलिटी की तरफ बढ़ते हुए, रेनो-निसान की चेन्नई फैक्ट्री को बहुत जल्द कार्बन-न्यूट्रल बनाने का काम किया जा रहा है. 

ये भी पढ़ें– Ola ने लॉन्च किए दो सस्ते Electric Scooter, टॉप स्पीड 90kmph की, कीमत बस स्प्लेंडर जितनी

छह नए मॉडल में प्रत्येक कंपनी के लिए तीन शामिल होंगे, जो चेन्नई में इंजीनियर और मैन्युफैक्चर होंगे. इन कारों को एक ही प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जाएगा. हालांकि कंपनी इनका डिजाइन अपने-अपने हिसाब से रखने वाली है. इनमें से 4 सी-सेगमेंट की एसयूवी रहने वाली हैं. इसके अलावा, दो नए ए-सेगमेंट इलेक्ट्रिक व्हीकल लाए जाएंगे, जो भारत में रेनो और निसान के लिए पहले ईवी होंगे.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top