कारोबार के अंत में सेंसेक्स (Sensex) 250.86 अंक यानी 0.41 फीसदी के गिरावट के 60,431.84 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी (Nifty) 85.60 अंक यानी 0.48 फीसदी की गिरावट के साथ 17,770.90 के स्तर पर बंद हुआ.
नई दिल्ली. कारोबारी हफ्ते के पहले दिन यानी सोमवार को शेयर बाजार (Share Market) में दबाव देखने को मिला. मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में बिकवाली रही. वहीं आईटी, रियल्टी और बैंकिंग शेयरों में दबाव देखने को मिला. ऑटो, फार्मा और एनर्जी इंडेक्स गिरावट पर बंद हुए. कारोबार के अंत में सेंसेक्स (Sensex) 250.86 अंक यानी 0.41 फीसदी के गिरावट के 60,431.84 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी (Nifty) 85.60 अंक यानी 0.48 फीसदी की गिरावट के साथ 17,770.90 के स्तर पर बंद हुआ.
ये भी पढ़ें– Adani-Hindenburg Saga: अडानी की कंपनियों के शेयरों मे गिरावट, अडानी एंटरप्राइजेज चार प्रतिशत टूटा
सोमवार के कारोबार में Adani Enterprises, Adani Ports, SBI, Infosys और TCS निफ्टी के सबसे बड़े लूजर रहे. वहीं Titan Company, NTPC, Larsen and Toubro, Bajaj Auto और Eicher Motors टॉप गेनर रहे.
10 फरवरी को लाल निशान पर बंद हुआ था बाजार
पिछले कारोबारी सत्र में शुक्रवार को बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक सेंसेक्स 123.52 अंक या 0.20 प्रतिशत के नुकसान से 60,682.70 अंक पर बंद हुआ था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 36.95 अंक या 0.21 प्रतिशत के नुकसान से 17,856.50 अंक पर बंद हुआ था
ये भी पढ़ें– PM Kisan: करोड़ों किसानों को होली से पहले मिला तोहफा, सरकार ने दी ऐसी जानकारी, सुनकर खुशी से झूमे किसान!
इक्विटी म्यूचुअल फंड योजनाओं में निवेश 4 माह के उच्च स्तर पर
शेयर बाजार में जारी उतार-चढ़ाव के बावजूद इक्विटी म्यूचुअल फंड में जनवरी में 12,546 करोड़ रुपये का निवेश हुआ है. इसका प्रमुख कारण नियमित अंतराल पर किए जाने वाले निवेश यानी एसआईपी के प्रति लोगों का आकर्षण है. शुद्ध रूप से यह निवेश चार महीने में सर्वाधिक है. इससे पहले, दिसंबर में 7,303 करोड़ रुपये, नवंबर में 2,258 करोड़ रुपये और अक्टूबर में 9,390 करोड़ रुपये इक्विटी म्यूचुअल फंड में लगाये गये थे. वहीं सितंबर में 14,100 करोड़ रुपये का प्रवाह हुआ था.