All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

अडानी मुद्दे पर केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट से कहा, सेबी ‘पूरी तरह सक्षम’, विशेषज्ञों का पैनल गठित हो सकता है

sebi

Adani-Hindenburg Saga: केंद्र सरकार ने सोमवार को सर्वोच्च न्यायालय को सूचित किया कि मौजूदा ढांचा, जिसमें भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) और अन्य एजेंसियां शामिल हैं.

ये भी पढ़ेंStocks to Buy Today: इंट्राडे में इन 20 स्‍टॉक्‍स में दिखेगा एक्‍शन, तगड़ी कमाई के लिए कर लें तैयारी 

Adani-Hindenburg Saga: केंद्र सरकार ने सोमवार को सर्वोच्च न्यायालय को सूचित किया कि मौजूदा ढांचा, जिसमें भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) और अन्य एजेंसियां शामिल हैं, हिंडनबर्ग रिपोर्ट आने के बाद उत्पन्न स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से सक्षम हैं. अडानी समूह पर और मौजूदा शासन को मजबूत करने के लिए एक समिति गठित करने के अदालत के सुझाव का वह विरोध नहीं करेगी. सरकार ने जोर देकर कहा कि अदालत उस समिति के संभावित सदस्यों के नाम सुझाने की अनुमति दे सकती है.

भारत के प्रधान न्यायाधीश डी.वाई. चंद्रचूड़ ने केंद्र का प्रतिनिधित्व कर रहे सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता से कहा, “हमारा निर्देश है कि मौजूदा ढांचा – सेबी और अन्य एजेंसियां – न केवल शासन के लिहाज से, बल्कि स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से सक्षम हैं.”

मेहता ने कहा कहा, “सरकार को एक समिति गठित करने में कोई आपत्ति नहीं है.”

ये भी पढ़ें– बस-मेट्रो टिकट मिलेगी एक ही कार्ड से, लाइन में लगने से मिलेगी मुक्ति, जारी हुआ टेंडर, थोड़े दिन का रह गया इंतजार

मेहता ने जोर देकर कहा कि समिति का निर्णय बहुत प्रासंगिक होना चाहिए, क्योंकि अंतर्राष्ट्रीय निवेशकों और घरेलू निवेशकों को कोई भी अनजाने संदेश कि एक नियामक या वैधानिक निगरानी प्राधिकरण को भी सर्वोच्च न्यायालय द्वारा नियुक्त समिति द्वारा निगरानी की जरूरत होती है, पर धन के प्रवाह पर इसका कुछ प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है.

उन्होंने मांग की कि अदालत सरकार को अनुमति दे सकती है कि वह समिति के संभावित सदस्यों के नाम सीलबंद लिफाफे में दे, क्योंकि खुली अदालत की सुनवाई में इसकी चर्चा करना उचित नहीं होगा.

उन्होंने कहा, “हम कुछ ऐसे नाम सुझाते हैं, जो आपके आधिपत्य को अपील करते हैं, अपील नहीं भी कर सकते हैं .. लेकिन कुछ क्षमता वाले लोग होंगे या कुछ अपने संबंधित क्षेत्रों में खड़े होंगे, लेकिन रेमिट बहुत प्रासंगिक होगा.”

पीठ में शामिल जस्टिस पी.एस. नरसिम्हा और जे.बी. पारदीवाला ने एसजी को शुक्रवार तक समिति के प्रस्तावित रीमिट के साथ फिर से आने के लिए कहा और पीठ द्वारा जांच के लिए इसे एक नोट पर रखा, ताकि यह या तो इसे संशोधित कर सके या उस पर विचार कर सके, और फिर आदेश दे सके.

याचिकाकर्ताओं में से एक, अधिवक्ता विशाल तिवारी ने तर्क दिया कि हालांकि संगठनात्मक ढांचा है, फिर भी यह समस्या उत्पन्न हुई है, कुछ खामियां हो सकती हैं, जिसकी जांच विशेषज्ञ समिति द्वारा की जा सकती है.

ये भी पढ़ें– Saving Account : बच्‍चों के नाम से कब खुलवा सकते हैं खाता? क्‍या इस पर भी बैंक देते हैं एटीएम और चेक बुक की सुविधा?

पीठ ने कहा कि वह शुक्रवार को मामले की सुनवाई जारी रखेगी.

सुप्रीम कोर्ट ने 10 फरवरी को महसूस किया था कि निवेशकों के हितों की रक्षा के लिए एक मजबूत नियामक ढांचे की जरूरत है और अगर केंद्र सहमत होता है, तो नियामक सुधारों का सुझाव देने के लिए एक समिति गठित की जा सकती है.

शीर्ष अदालत हिंडनबर्ग रिसर्च रिपोर्ट की जांच के लिए शीर्ष अदालत के एक सेवानिवृत्त न्यायाधीश की निगरानी में एक समिति गठित करने के निर्देश की मांग करने वाली एक याचिका पर सुनवाई कर रही थी. रिसर्च रिपोर्ट आने के परिणामस्वरूप अडानी समूह की कंपनी के शेयरों की कीमतें गिर गईं और निवेशकों को भारी नुकसान हुआ. अडानी समूह पर हिंडनबर्ग रिपोर्ट के संबंध में अधिवक्ता तिवारी और एम.एल. शर्मा द्वारा दो अलग-अलग याचिकाएं दायर की गई हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top