All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

गल जाएं बैंक लॉकर में रखे नोट या चाट जाए दीमक, कौन करेगा भरपाई, ये कहता है RBI का नियम

आरबीआई के नए नियम लागू होने से पहले तक अगर बैंक के लॉकर में रखे आपके सामान को कोई क्षति पहुंचती थी तो बैंक उसकी जिम्मेदारी से अपना पल्ला झाड़ लेते थे. बैंक की ओर से ग्राहकों को ये बात बताई भी जाती थी. हालांकि, नए नियमों के बाद ये चीज बदल गई.

ये भी पढ़ें– इस छोटी सी किट से इलेक्ट्रिक बन जाती है एक आम साइकिल, बनाने वाले ने फंडिंग में शार्क्स से मांगे 100 घंटे, दिलचस्प है वजह

नई दिल्ली. बीते हफ्ते एक बड़ी अटपटी खबर आई कि राजस्थान के उदयपुर में एक महिला द्वारा पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के लॉकर में रखे गए 2.5 लाख रुपये को दीमक चाट गए. जब महिला लॉकर चेक करने पहुंची तो उसने देखा कि नोट की गड्डी बर्बाद हो चुकी है. 2 लाख रुपये के नोट कट-फट गए थे जबिक 15 हजार रुपये पूरी तरह खत्म हो चुके थे. 15 हजार रुपये को बैंक ने हाथों-हाथ बदल दिये लेकिन बाकी के रुपयों को बदलने के लिए वहां काफी हंगामा हुआ. ऐसा आरबीआई के नए बैंक लॉकर नियमों के कारण हो पाया.

दरअसल, 2022 से से पहले ऐसा कोई नियम नहीं था कि अगर बैंक लॉकर में रखी आपकी संपत्ति डैमेज होती है तो उसकी भरपाई बैंक करेगा. इसे लेकर कोर्ट में मुकदमे चले और फिर सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर भारतीय रिजर्व बैंक ने नए नियम जारी कर दिए जो 1 जनवरी 2022 से लागू हो गए.

ये भी पढ़ें– PPF Scheme: अगर सरकार ये काम कर देती तो पीपीएफ स्कीम वालों को होता लाखों का फायदा, लेकिन अफसोस…

क्या है नियम
इन नियमों से पहले बैंक सीधे तौर पर कह देते थे कि लॉकर में रखे किसी भी सामान की जिम्मेदारी उनकी नहीं है. अगर किसी भी परिस्थिति में लॉकर में रखे सामान को क्षति पहुंचती है तो वह कोई भरपाई नहीं करेगा. वहीं, नए नियमों के अनुसार, अगर बैंक लॉकर में रखे सामान को बैंक की लापरवाही के कारण हानि पहुंचती है तो उसे ग्राहक को लॉकर के वार्षिक किराए का 100 गुना चुकाना होगा. अगर बैंक में चोरी, डकैती, आग लगने या फिर किसी अन्य कारण से लॉकर में रखे सामान को क्षति पहुंचती है और यह साफ हो जाता है कि उसमें बैंक की लापरवाही है तो वह अपनी जिम्मेदारी से नहीं भाग सकता और उसे क्षतिपूर्ति करनी होगी.

ये भी पढ़ें– Fincare Bank FD Rates: वरिष्ठ नागरिकों के लिए बड़ी खुशखबरी!, यह बैंक FD पर ऑफर कर रहा है 9 फीसदी ब्याज

1 जनवरी 2023 से नया लॉकर एग्रीमेंट
नए नियम लागू होने के बाद इस साल की पहली तारीख से नया लॉकर एग्रीमेंट भी लागू कर दिया गया. यह एग्रीमेंट ग्राहक और बैंक के बीच होगा. ग्राहक को नए नियमों के तहत लॉकर का फायदा उठाने के लिए ये एग्रीमेंट साइन करना जरूरी है. आरबीआई के आदेश के अनुसार, नया एग्रीमेंट सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों और नए लॉकर नियमों के अनुरूप होने चाहिए. बैंकों को निर्देश दिया गया था कि एग्रीमेंट किसी तरह की अनुचित शर्तों को नहीं रखा जाए.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top