All for Joomla All for Webmasters
दुनिया

पाकिस्तान की मरती जनता पर फिर महंगाई की मार, अब 1KG चिकन ₹780 में, दूध का दाम तो पूछिए ही मत

Pakistan Crisis: चिकन मांस अब 700-780 प्रति किलोग्राम पर बेचा जा रहा है जो पहले 620-650 प्रति किलोग्राम था, रिपोर्ट में कहा गया है कि हड्डी सहित मांस की कीमत 1,000-1,100 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है. दूध की कीमतों पर, कराची मिल्क रिटेलर्स एसोसिएशन के मीडिया समन्वयक वहीद गद्दी ने डॉन से कहा कि “1,000 से अधिक दुकानदार दूध की कीमतों को बढ़ा कर बेच रहे हैं. ये वास्तव में थोक विक्रेताओं/डेयरी की दुकानें हैं न कि हमारे सदस्यों की. उन्होंने आगे कहा कि अगर डेयरी और थोक विक्रेताओं द्वारा घोषित मूल्य वृद्धि ऐसे ही रही तो दूध की कीमत 210 रुपये के बजाय 220 पाकिस्तानी रुपये प्रति लीटर हो जाएगी.

ये भी पढ़ेंEarthquake: कहीं एक और तबाही की आहट तो नहीं? अब अफगानिस्तान में सुबह-सुबह आया भूकंप, जानें कितनी रही तीव्रता

इस्लामाबाद: पाकिस्तान (Pakistan) में बाढ़ के बाद बढ़ती महंगाई से कोहराम मचा हुआ है. कंगाल पाकिस्तान को अन्तर्राष्ट्रीय मौद्रिक कोष (IMF) से बेलआउट पैकेज चाहिए, लेकिन IMF की कठोर शर्तों को मानने के बाद पाकिस्तान में महंगाई और बढ़ सकती है. यहां के हालात दिन पर दिन बदतर होते जा रहे हैं, लोगों के लिए रोजमर्रा का सामान खरीदना मुश्किल हो गया है. अब खबर आ रही है कि दूध और चिकन के दाम फिर बढ़ा दिए गए हैं. पाकिस्तानी अखबार डॉन ने बताया कि खुले दूध की कीमतें 190 रुपये प्रति लीटर से बढ़ाकर 210 रुपये प्रति लीटर कर दी गई हैं और पिछले दो दिनों में चिकन में 30-40 रुपये प्रति किलोग्राम की वृद्धि देखी गई है, जिसके साथ अब इसकी कीमत 480-500 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है.

डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, चिकन मांस अब 700-780 प्रति किलोग्राम पर बेचा जा रहा है जो पहले 620-650 प्रति किलोग्राम था, रिपोर्ट में कहा गया है कि हड्डी सहित मांस की कीमत 1,000-1,100 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है. दूध की कीमतों पर, कराची मिल्क रिटेलर्स एसोसिएशन के मीडिया समन्वयक वहीद गद्दी ने डॉन से  कहा कि “1,000 से अधिक दुकानदार दूध की कीमतों को बढ़ा कर बेच रहे हैं. ये वास्तव में थोक विक्रेताओं/डेयरी की दुकानें हैं न कि हमारे सदस्यों की. उन्होंने आगे कहा कि अगर डेयरी और थोक विक्रेताओं द्वारा घोषित मूल्य वृद्धि ऐसे ही रही तो दूध की कीमत 210 रुपये के बजाय 220 पाकिस्तानी रुपये प्रति लीटर हो जाएगी.

ये भी पढ़ेंChina Spy Threat: अमेरिकी हवाई सीमा में चीनी घुसपैठ? खतरा दिखते ही US ने दबाया ये विनाशकारी बटन

पोल्ट्री की बढ़ती दरों पर, सिंध पोल्ट्री होलसेलर्स एसोसिएशन के महासचिव कमाल अख्तर सिद्दीकी ने कहा कि जिंदा चिकन का थोक दर 600 रुपये प्रति किलोग्राम था, जबकि उसके मांस का दर 650 रुपये और 700 रुपये था. नई कीमतें आईएमएफ और पाकिस्तान के बीच बातचीत में गतिरोध के बीच आया है. यह शहबाज शरीफ की सरकार के लिए एक झटके के रूप में आया है क्योंकि देश पिछले साल रिकॉर्ड तोड़ बाढ़ से उबरने के लिए संघर्ष कर रहा है, जिसमें 1,739 लोग मारे गए थे और 2 मिलियन घर नष्ट हो गए थे. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top