India vs Australia 2nd Delhi test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट की सीरीज का दूसरा मैच 17 फरवरी से दिल्ली में खेला जाएगा. इस टेस्ट में भी टीम इंडिया के धाकड़ बैटर की शायद ही टीम में वापसी हो पाए. ऐसे में नागपुर टेस्ट में डेब्यू पर नाकाम रहने वाले सूर्यकुमार यादव को एक मौका और मिल सकता है.
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 टेस्ट की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में धमाकेदार आगाज किया. नागपुर में हुए पहले टेस्ट को रोहित शर्मा की टीम इंडिया ने महज 3 दिन में ही जीत लिया. दूसरा टेस्ट 17 फरवरी से दिल्ली में खेला जाएगा. इस मैच से पहले स्टार बैटर श्रेयस अय्यर की फिटनेस को लेकर बड़ा अपडेट आया है. अय्यर का दिल्ली टेस्ट में खेलना मुश्किल दिख रहा है.
ये भी पढ़ें– Delhi Test: जिस गेंद से खेला जाएगा भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच दिल्ली में टेस्ट, उसकी कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश!
श्रेयस को पिछले महीने श्रीलंका के खिलाफ लिमिटेड ओवर सीरीज के दौरान पीठ में चोट लग गई थी. इसी वजह से वो नागपुर टेस्ट नहीं खेल पाए थे. वो फिलहा, नेशनल क्रिकेट एकेडमी में रिहैबिलिटेशन से गुजर रहे हैं. अब उनकी इंजरी को लेकर ये जानकारी आई है कि वो मैच फिट नहीं हैं. ऐसे में टीम मैनेजमेंट उन्हें सीधे टेस्ट मैच में उतारने का जोखिम नहीं लेना चाहता है.
अय्यर को मैच फिटनेस हासिल करनी होगी
न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, श्रेयस अय्यर फिलहाल, बैंगलुरू स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी में अपने रिहैब से गुजर रहे हैं. लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी के लिए बीसीसीआई ने जो मापदंड तय किए हैं, उसके मुताबिक अय्यर को टीम इंडिया में वापसी से पहले अपनी मैच फिटनेस साबित करने के लिए एक घरेलू मैच खेलना होगा.
ये भी पढ़ें– IND v AUS तीसरे टेस्ट वेन्यू में हुआ बदलाव.. धर्मशाला की जगह अब यहां खेला जाएगा मैच.. BCCI ने किया कन्फर्म
श्रेयस अय्यर को रणजी चैंपियन मध्य प्रदेश और रेस्ट ऑफ इंडिया के बीच 1 से 5 मार्च तक होने वाले ईरानी कप मैच में खेलने के लिए कहा जा सकता है. अगर अय्यर नहीं खेलते हैं तो सूर्यकुमार यादव को एक और मौका मिल सकता है. नागपुर टेस्ट में सूर्यकुमार ने डेब्यू किया था. लेकिन वो बड़ी पारी नहीं खेल पाए थे.